
कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West BEngal) के नादिया (Nadia) जिले में शनिवार देर रात शव ले जा रहे एक वाहन के सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा जाने के कारण शव यात्रा में शामिल 18 लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक मिनी ट्रक (Mini truck) में अर्थी के साथ 35 से अधिक लोग सवार थे। हंसखाली में देर रात करीब तीन बजे वाहन ने पत्थर से भरे एक अन्य खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। इस हादसे में 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को शक्तिनगर जनरल अस्पताल (Hospital) पहुंचाया, जहां तीन अन्य लोगों ने दम तोड़ दिया। उनमें से कुछ की हालत बिगड़ने पर उन्हें बाद में कृष्णानगर अस्पताल ले जाया गया। पुलिस अधिकारी ने संभावना जताई कि कोहरे की वजह से कम दृश्यता (Low visibility )के कारण यह हादसा होगा। हादसे में घायल हुए एक व्यक्ति ने बताया कि वह और अन्य लोग चकदाह से नबद्वीप श्मशान घाट जा रहे थे तभी यह दुर्घटना हुई। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और सीएम ममता बनर्जी (Mamta Banarjee) ने हादसे में मृत लोगों के प्रति शोक जताया है और उनके परिवारों को यह दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।
यह भी पढ़ें
UP News: UP-TET परीक्षा की गई रद्द, एग्जाम शुरू होने से पहले पर्चा वायरल
Haryana: महिला डांसरों के साथ आंदोलन करने वाले किसानों का जश्न, पैसे लुटाए, जानिए रंगारंग कार्यक्रम की वजह
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.