ट्रक बस ड्राइवर्स का देशव्यापी हड़ताल: पेट्रोल पंपों पर डीजल-पेट्रोल के लिए लाइन, सब्जी से लेकर आवश्यक सामानों की रेट हाई

Published : Jan 02, 2024, 05:30 PM ISTUpdated : Jan 02, 2024, 05:31 PM IST
Truck drivers Strike

सार

ड्राइवर्स के हड़ताल से पूरे देश में पेट्रोल-डीजल के लिए पंपों पर लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं। आवश्यक सामानों के लिए मारामारी मची हुई है।

Bharatiya Nyaya Sanhita 2023: आईपीसी की जगह लेने वाली भारतीय न्याय संहिता में हिट एंड रन केस में सजा के कड़े प्रावधान का ड्राइवर्स ने देशव्यापी हड़ताल शुरू कर दिया है। ड्राइवर्स के हड़ताल से पूरे देश में पेट्रोल-डीजल के लिए पंपों पर लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं। आवश्यक सामानों के लिए मारामारी मची हुई है। लाखों गाड़ियों के चक्के पूरे देश में थम गए हैं। अगर यह स्थिति आगे भी जारी रही तो आवश्यक सामानों की आपूर्ति पर असर पड़ने का अंदेशा है।

फल-सब्जियों और सामनों के दाम में अचानक उछाल

ट्रक और बस ड्राइवर्स के हड़ताल की वजह से देशभर में आवश्यक सामानों की कीमतों में अचानक से उछाल आ गया है। सब्जियों के दामों में भी बढ़ोत्तरी हो गई है। सामानों की आपूर्ति बाधित होने और दूकानों पर भीड़ से कीमतों में वृद्धि भी होने लगी है।

यूपी के पेट्रोल पंप हुए ड्राई

यूपी के जिलों में पेट्रोल की किल्लत सुबह से ही देखी गई। पेट्रोल पंपों पर लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं। हड़ताल की वजह से लोगों अपने वाहनों में अधिक तेल डलवा रहे हैं। मंगलवार को दोपहर बाद से राज्य के अधिकतर पंपों पर पेट्रोल की किल्लत होने लगी और कुछ ही देर में अधिकतर ड्राई हो गए। पेट्रोल पंप एसोसिएशन का कहना है कि टैंकर नहीं आने से सारे पंप ड्राई हो चुके हैं। कुछ पंपों पर डीजल बचे हुए हैं जिसकी बिक्री हो रही है।

मध्य प्रदेश में हड़ताल के बाद पंपों पर कतार

मध्य प्रदेश में लाखों वाहनों की आवाजाही ट्रक डाइवर्स के हड़ताल से बाधित है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, सतना, विदिशा, उज्जैन जैसे बड़े शहरों में पेट्रोल पंपों पर भारी भीड़ हैं। लोग आवश्यक सामानों की खरीदारी के लिए दूकानों पर लंबी कतार लगाए हुए हैं। अधिकतर जगहों पर सामानों की किल्लत होने की आशंका है। सब्जी मंडियों, फल मंडियों आदि में कीमतें दुगुनी हो चुकी हैं। उपभोक्ता वस्तुओं के सामान में भारी तेजी दर्ज की गई है।

छत्तीसगढ़ में वाहनों की लंबी कतार,पेट्रोल पंपों पर भीड़

छत्तीसगढ़ राज्य में भी ट्रक ड्राइवर्स के हड़ताल का असर दिख रहा है। यहां पेट्रोल पंपों पर लंबी कतार हैं। आवश्यक सामानों के लिए मारामारी मची हुई है। सब्जी वगैरह के दाम दुगुने हो चुके हैं। लोगों को कहीं आने जाने के लिए दुगुना किराया तक देना पड़ रहा है।

पटना से ठाणे तक विरोध

हिट एंड रन केस में सजा कठोर किए जाने के बाद ड्राइवर्स लगातार विरोध कर रहे हैं। पूरे देश में ड्राइवर्स ने उग्र प्रदर्शन किया है। पटना में ड्राइवर्स ने जाम लगाया, टायर जलाए। नवी मुंबई में ट्रक ड्राइवर्स ने विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल पर हमला किया। मुंबई-बेंगलुरु हाईवे पर भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। ठाणे में प्रदर्शनकारियों ने मुंबई-अहमदाबाद हाईवे जाम कर दिया। एमपी के धार में प्राइवेट बस और ट्रक ड्राइवर्स ने पीतमपुर हाईवे पर जाम लगाया। भोपाल और रायपुर में भी विरोध प्रदर्शन किया।

पंजाब में भी लंबी-लंबी कतारें

पंजाब में भी ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिला। यहां हड़ताल की वजह से पंपों पर लंबी-लंबी कतारें हैं। खाने-पीने के सामानों में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें:

क्या है हिट एंड रन केस? क्यों देशभर के ट्रक बस ड्राइवर्स इस कानून का कर रहे विरोध?

PREV

Recommended Stories

दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला
Modi Assam Visit: 20-21 दिसंबर को असम दौर पर रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी, जानें पूरा कार्यक्रम