
बेंगलुरु. प्याज के दाम सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं। इससे देश में हाहाकार मचा हुआ है। देश में कई जगह दाम तो 200 रुपए के पार भी पहुंच गई है। बढ़ी हुई कीमतों के बीच प्याज चोरी के मामले भी खूब सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बेंगलुरु से सामने आया है। यहां ट्रक की ईएमआई भरने के लिए ट्रक ड्राइवर और कर्मचारियों ने 9 लाख की प्याज पर चपत लगा दी।
ड्राइवर और कर्मचारियों ने ट्रक हादसे की झूठी कहानी बनाई। पुलिस को शिकायत में ड्राइवर की ओर से कहा गया कि एक्सीडेंट के बाद प्याज का आधा से अधिक हिस्सा चोरी हो गया है।
प्याज के 81 बोरे उतारे थे
चालक दल ने प्याज के 81 बोरे उतारे और उन्हें शहर के एक बाजार में बेचने के लिए दूसरे वाहन में रखवा दिया। ट्रक मालिक चेतन और ड्राइवर संतोष कुमार ट्रक को खाई में कूदाकर इंश्योरेंस क्लेम भी लेना चाहते थे। जिससे ट्रक का बकाया चुकाया जा सके।
ऐसा खुला मामला
यह मामला तब खुला जब एक महिला सब इंस्पेक्टर को शक हुआ। दरअसल, जब वे गस्त पर थीं तो उन्हें एक सड़क किनारे खाई में एक ट्रक मिला। उन्हें बताया गया कि ट्रक से आधा प्याज चोरी हो गया है। लेकिन महिला पुलिस अफसर को याद आया कि वे कुछ देर पहले वहां से निकली थीं तो वहां कोई ट्रक नहीं था। इसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की। इसके बाद चालक दल ने चोरी का खुलासा कर दिया।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.