महंगी प्याज पर मालिक और ड्राइवर नियत हुई खराब, EMI भरने के लिए 9 लाख रु का माल किया पार

Published : Dec 09, 2019, 01:48 PM IST
महंगी प्याज पर मालिक और ड्राइवर नियत हुई खराब, EMI भरने के लिए 9 लाख रु का माल किया पार

सार

 प्याज के दाम सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं। इससे देश में हाहाकार मचा हुआ है। देश में कई जगह दाम तो 200 रुपए के पार भी पहुंच गई है। बढ़ी हुई कीमतों के बीच प्याज चोरी के मामले भी खूब सामने आ रहे हैं।

बेंगलुरु. प्याज के दाम सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं। इससे देश में हाहाकार मचा हुआ है। देश में कई जगह दाम तो 200 रुपए के पार भी पहुंच गई है। बढ़ी हुई कीमतों के बीच प्याज चोरी के मामले भी खूब सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बेंगलुरु से सामने आया है। यहां ट्रक की ईएमआई भरने के लिए ट्रक ड्राइवर और कर्मचारियों ने 9 लाख की प्याज पर चपत लगा दी। 

ड्राइवर और कर्मचारियों ने ट्रक हादसे की झूठी कहानी बनाई। पुलिस को शिकायत में ड्राइवर की ओर से कहा गया कि एक्सीडेंट के बाद प्याज का आधा से अधिक हिस्सा चोरी हो गया है।

प्याज के 81 बोरे उतारे थे
चालक दल ने प्याज के 81 बोरे उतारे और उन्हें शहर के एक बाजार में बेचने के लिए दूसरे वाहन में रखवा दिया। ट्रक मालिक चेतन और ड्राइवर संतोष कुमार ट्रक को खाई में कूदाकर इंश्योरेंस क्लेम भी लेना चाहते थे। जिससे ट्रक का बकाया चुकाया जा सके। 

ऐसा खुला मामला
यह मामला तब खुला जब एक महिला सब इंस्पेक्टर को शक हुआ। दरअसल, जब वे गस्त पर थीं तो उन्हें एक सड़क किनारे खाई में एक ट्रक मिला। उन्हें बताया गया कि ट्रक से आधा प्याज चोरी हो गया है। लेकिन महिला पुलिस अफसर को याद आया कि वे कुछ देर पहले वहां से निकली थीं तो वहां कोई ट्रक नहीं था। इसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की। इसके बाद चालक दल ने चोरी का खुलासा कर दिया। 

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग