भारतीय उद्योगपतियों से बोले ट्रंप;फिर जीता तो रॉकेट की तरह उछलेगा मार्केट, PM मोदी हैं बहुत खास

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को भारतीय सीईओज के साथ मुलाकात की। इसके बाद ट्रम्प ने कहा- जब मैं दोबारा चुनाव जीतूंगा, तो मुझे लगता है कि बाजार में रॉकेट की तरह उछाल आएगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका में स्थिति नियंत्रण में है। अमेरिका भी अन्य देशों के साथ व्यापार करता है और चाहता है कि अन्य देश प्रसन्न, स्वस्थ और खुशहाल रहें।

Asianet News Hindi | Published : Feb 25, 2020 12:18 PM IST / Updated: Feb 25 2020, 05:54 PM IST

नई दिल्ली. भारतीय उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि खतरनाक विषाणु से निपटने को लेकर अमेरिका की करीब 2.5 अरब डॉलर खर्च करने की योजना है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में स्थिति नियंत्रण में है। अमेरिका भी अन्य देशों के साथ व्यापार करता है और चाहता है कि अन्य देश प्रसन्न, स्वस्थ और खुशहाल रहें। ट्रंप ने कहा, ‘‘देखते हैं चीजें कैसे काम करती है लेकिन मुझे लगता है कि यह बेहतर होगा।मुझे इसकी उम्मीद है। हम कठिन मेहनत कर रहे हैं। हम इस पर काफी सारा पैसा भी खर्च कर रहे हैं....करीब 2.5 अरब डॉलर खर्च करने की योजना है...साथ ही अन्य देशों की मदद कर रहे हैं जो इससे निपटने में सक्षम नहीं हैं।’’ 

अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ बैठक में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, महिंद्रा समूह के चेयरमेन आनंद महिंद्रा, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन और आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला, लार्सन एंड टूब्रो के चेयरमैन एएम नाइक और बायोकॉन की एमडी किरण मजमूदार शॉ मौजूद थीं। 

Latest Videos

दोबारा चुनाव जीता तो मार्केट में आएगा उछाल 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को भारतीय सीईओज के साथ मुलाकात की। इसके बाद ट्रम्प ने कहा- जब मैं दोबारा चुनाव जीतूंगा, तो मुझे लगता है कि बाजार में रॉकेट की तरह उछाल आएगा। चुनाव आ रहे हैं। हमें लगता है कि हम चुनाव जीत जाएंगे, क्योंकि हमने हेल्थकेयर, जॉब्स और मिलिट्री के क्षेत्र में बहुत काम किया है। हमने टैक्स की दरें घटाई हैं, रेगुलेशन कम किया है। जहां तक नौकरियों की बात है, सरकार सिर्फ इसमें मदद कर सकती है। असली नौकरियां तो प्राइवेट सेक्टर देता है।

चुनाव में मिली हार तो होगी भारी गिरावट 

ट्रम्प ने कहा- अगर मैं चुनाव नहीं जीता तो आप ऐसी गिरावट देखेंगे, जो आपने पहले कभी नहीं देखी होगी। कोरोनावायरस के प्रकोप पर ट्रम्प ने कहा- चीन बहुत मेहनत कर रहा है, मैंने चीन के राष्ट्रपति से बात की है। ऐसा लग रहा है चीन कोरोना वायरस पर नियंत्रण पा रहा है। उन्होंने बताया- भारत अमेरिका से हैलीकॉप्टर खरीदी के लिए 21.5 हजार करोड़ रुपए का करार कर रहा है।

उद्योगपतियों से बैठक के दौरान राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा- यहां मौजूद होना मेरे लिए सम्मान की बात है। आपके प्रधानमंत्री बेहद खास हैं। उन्हें मालूम है कि वे क्या कर रहे हैं। वे एक दृढ़ इंसान हैं और उन्होंने काफी अच्छा काम किया है। अब हम साथ मिलकर काम कर रहे हैं। 

और क्या कहा ट्रंप ने? 

भारतीय उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला से अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'मैं सरकार में नहीं होता तो अमेरिका में अल्यूमीनियम और स्टील का बिजनस ठप हो चुका होता।'

अमेरिका की अर्थव्यवस्था काफी बेहतरीन हालात में है। अर्थव्यवस्था की स्थिति पहले कभी भी इतनी अच्छी नहीं रही

भारत एक उभरती हुई शक्ति

‘अमेरिका-भारत एक बड़े व्यापारिक साझेदार हैं। भारत एक उभरती हुई शक्ति है। दोनों देशों के बीच लोगों के संपर्क बढ़ाने पर चर्चा हुई। जिससे दोनों की अर्थव्यवस्था और समाज को फायदा मिल सके। यह इस समय काफी महत्वूपर्ण है कि दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत किया जाए।’ 
‘जो भारतीय कामगार हैं उनको लेकर भी बातचीत हुई। उनका योगदान काफी तेजी के साथ आगे बढ़े। 

दोनों देशों के बीच इस पर चर्चा हुई कि तकनीकी क्षेत्रों और नवीनीकरण को शामिल किया जाएगा। यह कह सकते हैं दो लोकतांत्रित पृष्ठभूमि होने के कारण दोनों देशों की समान विचारधारा है। एक लोकतांत्रिक देश दूसरे लोकतांत्रिक देश में अच्छे से सहयोग कर सकते हैं।’ 

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?