
नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े पद पर बैठीं राष्ट्रपति से मेडल या अवॉर्ड लेना हर किसी का सपना होता है। लेकिन, हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मेडल लेने वाले एक लड़के के बर्ताव ने सबको हैरान कर दिया है। मेडल लेने के तुरंत बाद उसे गले से उतारने और सर्टिफिकेट को भी हाथ न लगाने वाले उस लड़के का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिससे एक बड़ी बहस छिड़ गई है।
एक खास कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू छात्रों को मेडल और सर्टिफिकेट दे रही थीं। इसी दौरान मंच पर आए एक छात्र को राष्ट्रपति ने प्यार से मेडल पहनाया। लेकिन, राष्ट्रपति के मुड़ने से पहले ही उस छात्र ने तुरंत उसे अपने गले से उतार दिया।
इतना ही नहीं, राष्ट्रपति की तरफ से दिया गया सर्टिफिकेट भी उस छात्र ने अपने हाथ से नहीं लिया। बल्कि, उसके साथ मौजूद परिवार के सदस्य ने उसे लिया। राष्ट्रपति जैसी हस्ती के सामने इस तरह के बर्ताव ने वीडियो देखने वालों के मन में कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, कई लोगों ने नेगेटिव कमेंट्स किए। लेकिन, सोशल मीडिया पर चल रही बातों और असली घटना के मुताबिक, यह पता चला है कि वह छात्र मानसिक रूप से अस्वस्थ था और एक स्पेशल चाइल्ड के तौर पर यह अवॉर्ड लेने आया था।
आमतौर पर, स्पेशल बच्चे नई चीज़ों या नए स्पर्श को अपनाने में मुश्किल महसूस करते हैं और उनसे दूर रहने की कोशिश करते हैं। बताया जा रहा है कि लड़के को यह पता नहीं था कि वह कहाँ आया है और क्या हो रहा है। इसीलिए उसने तुरंत मेडल उतार दिया।
पोस्ट पर यूजर्स का गुस्सा
वीडियो शेयर करने वाले असली यूजर ने पूछा था, 'राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मेडल पहनाया, फिर इस लड़के ने उसे निकाल दिया। आप बता सकते हैं कि उसने ऐसा क्यों किया?'
लड़के की हालत जानने वाले दूसरे यूजर्स ने उस पर नेगेटिव कमेंट करने वालों पर गुस्सा जाहिर किया। कई लोगों ने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा, 'भले ही उस बच्चे की मानसिक हालत ठीक नहीं है, लेकिन उसने राष्ट्रपति से मेडल पाने जितनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अपनी छोटी सोच से नेगेटिव कमेंट न करें और बेवजह के मुद्दे बनाना बंद करें।'
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.