बीना तिवारी ने कहा कि पहले काफी कन्फ्यूजन थी कि हमें कहां जाकर हॉस्पिटल सेटअप करना है। सीनियर अधिकारियों की मदद से हमें एक जगह मिली। वह एक स्कूल था। उसकी बिल्डिंग काफी मजबूत थी। बाकी भवनों को काफी नुकसान हुआ था, लेकिन उसे अधिक नुकसान नहीं हुआ था। वो जगह हमें सेफ लगी। इसके साथ ही वह स्कूल स्थानीय अस्पताल के पास भी था।