सौरव गांगुली ने पोस्ट किया रहस्यमयी मैसेज, इसे पढ़कर लगाया जा रहा कयास- दादा कुछ बड़ा करने वाले हैं...

सौरव गांगुली के एक ट्वीट ने बवाल मचा दिया है। सोशल मीडिया पर उनके फैंस के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म है। ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि मैं जल्द ही कुछ नया करने जा रहा हूं। 

नई दिल्लीः सौरव गांगुली ने अपने फैन्स को एक ट्वीट (Sourav Ganguly Tweet) कर चौंका दिया है। इसमें उन्होंने कुछ नया करने की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि मैं कुछ ऐसा शुरू करने की योजना बना रहा हूं, जो मुझे लगता है कि शायद बहुत से लोगों की मदद करेगा। मुझे आशा है कि मेरे जीवन के इस अध्याय प्रवेश करते ही आप समर्थन देंगे। अब अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि कहीं टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली अध्यक्ष पद छोड़ने की संकेत तो नहीं दे रहे हैं। इसी बीच बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने कहा है कि सौरव गांगुली ने इस्तीफा नहीं दिया है। 

 

बीसीसीआई सेक्रेटरी ने इस्तीफे की खबर को कहा अफवाह
सौरव गांगुली के भावुक मैसेज से फैंस को लग रहा था कि वे बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं या दे चुके हैं। लेकिन बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने इस पूरी खबर को झूठ बतलाया है। उन्होंने कहा है कि सौरव गांगुली ने इस्तीफा नहीं दिया (Sourav Ganguly Resign News Fake) है। 

सौरव गांगुली ने लिखा भावुक मैसेज
सौरव गागुली ने ट्वीट पर लिखा है कि साल 2022 क्रिकेट में मेरा 30वां साल है। मैंने 1992 में खेलना शुरू किया था, तब से लेकर आज तक क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है। सबसे अहम इसने मुझे आप सभी लोगों का समर्थन दिया है। मैं हर एक व्यक्ति को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो मेरे इस सफर का हिस्सा रहे। मेरा साथ दिया और जहां आज मैं हूं वहां तक पहुंचने में मेरी मदद की। आज मैं कुछ शुरू करने की योजना बना रहा हूं, जिससे मुझे लगता है कि शायद कई लोगों की मदद होगी। मैं उम्मीद करता हूं कि जीवन के इस नए अध्याय में आपका साथ यूं ही बना रहेगा।

शानदार है सौरव गांगुली का क्रिकेट करियर
सौरव गांगुली ने भारत के लिए 113 टेस्ट की 188 पारियों में 42.17 की औसत और 51.25 के स्ट्राइक रेट से 7212 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 35 अर्धशतक और 16 शतक जड़े हैं। टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर 239 रन है। उन्होंने भारत के लिए 311 वनडे मुकाबलों में 41.02 की औसत और 73.70 के स्ट्राइक रेट से 11363 रन बनाए हैं। एक दिवसीय मुकाबलों में उन्होंने 72 अर्धशतक और 22 शतक जड़े हैं। वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 183 रन है। इसके अलावा उन्होंने 77 टी20 मुकाबलों में 25.01 की औसत और 107.00 के स्ट्राइक रेट से 1726 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने 8 अर्धशतक भी जड़े हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh