पहली बार स्मारकों और विरासतों के संरक्षण पर सरकार करा रही ग्लोबल वेबिनार, अमेरिका समेत 20 देश लेंगे हिस्सा

राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण ने 11 फरवरी, 2022 को 'स्मारकों के संरक्षण और राष्ट्रीय विरासत के संरक्षण के लिए उनके महत्व' पर ICCR (MEA) के सहयोग से एक वेबिनार का आयोजन किया है। पं. दीनदयाल उपाध्याय के स्मृति दिवस के मौके पर यह आयोजन होगा। 

नई दिल्ली। स्मारकों और विरासतों के संरक्षण पर दुनियाभर में जागरूकता पैदा करने के लिए राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण (National Monuments authority) ने 11 फरवरी, 2022 को 'स्मारकों के संरक्षण और राष्ट्रीय विरासत के संरक्षण के लिए उनके महत्व' पर ICCR (MEA) के सहयोग से एक वेबिनार का आयोजन किया है। पं. दीनदयाल उपाध्याय के स्मृति दिवस के मौके पर यह आयोजन होगा। 

स्मारकों के लिए संरक्षण के लिए इस तरह का पहला वेबिनार
लगभग 20 देशों ने इस वेबिनार में भाग लेने के लिए सहमति दी है। इसमें बांग्लादेश, भूटान, जापान, ईरान, दक्षिण अफ्रीका, वेनेजुएला, इजराइल और अमेरिका भी शामिल है। कई अन्य देश हैं जिनकी पुष्टि अभी बाकी है। स्मारकों के संरक्षण को लेकर यह अब तक का पहला ग्लोबल वेबिनार है और इसे पं. दीनदयाल उपाध्याय की स्मृति दिवस पर आयोजित किया गया है। बड़ी संख्या में विद्वानों/राजनयिकों ने राष्ट्रीय स्मारकों और विरासत स्थलों की रक्षा के महत्व पर बोलने और स्मारकों पर उकेरी गई भूमि के लोगों की स्मृति को आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है।

Latest Videos

कई देशों के स्मारक विशेषज्ञ भी जुड़ेंगे
संस्कृति, पर्यटन और उत्तर पूर्व मामलों के मंत्री जी किशन रेड्डी, संस्कृति राज्य मंत्री, मीनाक्षी लेखी, माननीय संस्कृति और संसदीय कार्य राज्य मंत्री, अर्जुन राम मेघवाल, और सांसद डॉ. विनय सहस्रबुद्धे वेबिनार के उद्घाटन के वक्ता होंगे। सचिव, संस्कृति, गोविंद मोहन उद्घाटन भाषण देंगे। भूटान से प्रसिद्ध संरक्षण वास्तुकार सुश्री पेमा, मिस्र से मोहम्मद रऊफ बदरन, इक्वाडोर से डॉ. मारिया, ईरान से डॉ. मोहम्मद हेकमत, जापान से प्रो. अयुमु कोनासुकावा, म्यांमार से डॉ. पाइत फ्यो क्याव समेत कई प्रमुख स्मारक विशेषज्ञ भी इसमें भाग ले रहे हैं। राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण के अध्यक्ष तरुण विजय ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण से प्रेरित एक बहुत ही अनोखी और अभूतपूर्व इवेंट है। उन्होंने कहा कि वेबिनार फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर विद्वानों और इच्छुक युवाओं के लिए खुला है।


इन लिंक्स के जरिये वेबिनार में आप भी ले सकते हैं हिस्सा

फेसबुक : https://www.facebook.com/events/1271154926708589
ट्विटर : @nmanewdelhi
यूट्यूब : https://youtu.be/onlkJelPktQ


यह भी पढ़ें 
हिजाब विवाद : बेंगलुरू के स्कूल-कॉलेजों के बाहर धारा 144 लागू, भीड़ जुटी या प्रदर्शन हुए तो पुलिस बरतेगी सख्ती


Hijab controversy: देशभर में समर्थन व विरोध में उठे सुर;कर्नाटक के मंत्री बोले-विवाद के पीछे कांग्रेस का हाथ

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar