नड्डा ने कहा कि जब जनधन योजना शुरू हुई तो इसकी खिल्ली उड़ाई गई और उन कांग्रेस के नेताओं ने खिल्ली उड़ाई जो चांदी के चम्मच के साथ पैदा हुए हैं। जिन्हें गरीबी क्या होती है ये तक नहीं पता है। इस बार के बजट में 60 लाख नौकरियां एक साल में दी जाएंगी। एक साल के अंदर 25 हजार किमी लंबी सड़कें बनेंगी, जिस पर 20 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे।
देहरादून। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने बुधवार को चौबट्टाखाल, कोटद्वार, केदारनाथ इलाके में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। नड्डा ने कहा कि हरीश रावतजी ने कहा कि मैं एक विशेष समुदाय के लिए यूनिवर्सिटी बनाऊंगा। ये होता है तुष्टिकरण का गंदा खेल। आपसे ज्यादा कौन जानता है, इस गंदे खेल को। क्या आप चाहते हैं कि इस तरीके से समाज को बांटा जाए। इनकी मंशा सिर्फ वही है कि अंग्रेज चले गए और अपने विचार इन कांग्रेसियों के लिए छोड़ गए कि फूट डालो और राज करो। क्या आप ऐसा होने देंगे।
नड्डा ने कहा कि जब जनधन योजना शुरू हुई तो इसकी खिल्ली उड़ाई गई और उन कांग्रेस के नेताओं ने खिल्ली उड़ाई जो चांदी के चम्मच के साथ पैदा हुए हैं। जिन्हें गरीबी क्या होती है ये तक नहीं पता है। इस बार के बजट में 60 लाख नौकरियां एक साल में दी जाएंगी। एक साल के अंदर 25 हजार किमी लंबी सड़कें बनेंगी, जिस पर 20 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। हमारे फौजी भाई 3-4 दिन में सरहद पर पहुंचते थे। मोदीजी ने 2014 से लेकर अभी तक बॉर्डर पर 14,000 किमी सड़क बनाई है, जो ऑल वेदर सड़क है। चीन के बॉर्डर से लेकर पाकिस्तान के बॉर्डर तक हमारे फौजी एक दिन में पहुंचने की ताकत रखते हैं।
देश के लिए खतरा हैं क्षेत्रीय राजनीतिक दल: नड्डा
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बोलते हैं कि ये बंदूक खरीदने से, हेलीकॉप्टर खरीदने से, लड़ाकू विमान खरीदने से देश मजबूत नहीं होता है। मुझे तो चिंता होती है कि ये क्या बोल रहे हैं, क्या सोच है इनकी? मैं तो इतना बोलता हूं कि ये सीमित बुद्धि के मालिक हैं। दुःख के साथ कहना पड़ता है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अब भारतीय तो रही नहीं और राष्ट्रीय कितना है ये भी आप सब जानते हैं, सिकुड़ कर कुछ ही प्रांतों में रह गई है। अब ये भी सिर्फ भाई और बहन की पार्टी रह गई है। बाकी पार्टियां वंशवाद और परिवारवादी पार्टियां हैं, उससे ज्यादा ना वो दूर देख पाते हैं और ना कर पाते हैं। आज देश के लिए एक खतरा वंशवादी पार्टियां और दूसरा खतरा रीजनल पार्टियां हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड चुनाव : गरीबों को तीन सिलेंडर मुफ्त, किसानों को सम्मान निधि, जानिए भाजपा के दृष्टिपत्र की खास बातें
विपक्ष को 14 फरवरी को दूसरा टीका लगने वाला है
नड्डा ने वैक्सीन को लेकर विपक्ष पर तंज कसा और कहा कि जब कोरोना की वैक्सीन बन रही थी तब यह कहते थे कि यह भाजपा की वैक्सीन है। विपक्ष ने देश के खिलाफ काम किया था। आज कल मोदी वैक्सीन लगाकर प्रचार में उतरे हुए हैं। अब इनको 14 फरवरी को दूसरा टीका लगेगा। बता दें कि उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होना है।
कांग्रेस का काम था- मिनशन कमीशन
उन्होंने कहा कि आज देश के पास 36 राफेल फाइटर जेट का बेड़ा है। 28 अपाचे हेलीकॉप्टर और 15 चीनूक हेलीकॉप्टर हैं। 5 लाख असाल्ट राइफल, 10 लाख बुलेट प्रूफ जैकेट खरीदी गई। कांग्रेस ने सिर्फ एक ही काम पकड़ा हुआ था- ‘मिशन कमीशन, नो कमीशन नो खरीदारी’ अभी जो बजट आया है, उसमें एक साल में 60 लाख लोगों को नौकरी देने की बात कही गई है। 1971 से वन रैंक वन पेंशन की मांग चल रही थी। मोदी जी ने उत्तराखंड के 1.16 लाख पेंशनधारियों को OROP की सुविधा दी। इस बजट में 60 किमी रोप-वे बनाया जाएगा, जिससे उत्तराखंड और हिमाचल के टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। सेना को फायदा मिलेगा। उत्तराखंड के विकास के नए रास्ते खुलेंगे।
यह भी पढ़ें- जन की बात ओपिनियन पोल: 40% वोट शेयर के साथ उत्तराखंड में फिर से BJP की सरकार; कांग्रेस की सीटें भी बढ़ेंगी
केदारनाथ त्रासदी के वक्त कांग्रेस ने सिर्फ मलाई खायी
नड्डा का कहना था कि देश के एक पूर्व कांग्रेसी रक्षा मंत्री एके एंटनी ने पार्लियामेंट में कहा कि मैं कबूल करता हूं कि हम ध्यान नहीं दे पाए। चीन ने अपने स्थान पर अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर और अच्छी सड़कें बना ली हैं, लेकिन हम नहीं बना पाए। आप ही बताइए देश को कहां ले जा रहे थे ये लोग। जब यहां त्रासदी हुई थी तो उसमें भी कांग्रेस के लोगों ने मलाई खायी थी और सब कुछ ऐसे ही उजड़ा हुआ छोड़ दिया था। इसको ठीक ढंग से फिर से स्थापित करने का काम मोदी जी ने किया है। विकास की एक नई कहानी लिखी गई।
बापू के बाद किसी गांधी ने स्वच्छता पर बात नहीं की
उन्होंने कहा कि एक कांग्रेसी नेता अगर 1947 से लेकर अभी तक के अपने 2 साल का भी रिकॉर्ड रख दे तो मैं मान जाऊंगा कि उन्होंने कोई काम किया है। ये सिर्फ भाजपा है जो अपना रिपोर्ट कार्ड रख रही है। प्रधानमंत्री मोदीजी ने लाल किले की प्राचीर से स्वच्छ भारत की बात की थी। स्वच्छता की बात महात्मा गांधी जी ने की थी। लेकिन, उसके बाद जितने भी गांधी पैदा हुए, उन्होंने कभी स्वच्छता की बात नहीं की।
यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल बोले- उत्तराखंड पर 72 हजार करोड़ का कर्ज, AAP सरकार 5 साल में प्रॉफिट में ले आएगी