लाइव के दौरान जम्मू कश्मीर को चीन का हिस्सा बता रहा ट्विटर, यूजर्स भड़के;पत्रकार नितिन गोखले ने की शिकायत

सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर पर लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान ऐसी गड़बड़ी की, जिसको लेकर बवाल हो गया है। दरअसल लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान यह जम्मू-कश्मीर को चीन का हिस्सा बता रहा था। पत्रकार नितिन गोखले ने इसको लेकर ट्वीट किया और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से शिकायत की है।
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 19, 2020 12:42 AM IST / Updated: Oct 19 2020, 06:15 AM IST

नई दिल्ली. सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर पर लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान ऐसी गड़बड़ी की, जिसको लेकर बवाल हो गया है। दरअसल लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान यह जम्मू-कश्मीर को चीन का हिस्सा बता रहा था। पत्रकार नितिन गोखले ने इसको लेकर ट्वीट किया और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से शिकायत की है।

 

दरअसल लोगों की शिकायत है कि ट्विटर के हॉल ऑफ फेम फीचर में लेह सिलेक्ट करने पर लोकेशन में, 'जम्मू-कश्मीर, पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना' दिखा रहा है। गोखले ने यह भी बताया कि जब दोबारा ट्विटर के इस फीचर को टेस्ट किया तो फिर वह लोकेशन 'जम्मू-कश्मीर, पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना' दिखा रहा है।

दूसरे ट्विटर यूजर्स ने भी गोखले के इस ट्वीट पर रिप्लाई किया। उन्होंने भी कहा कि उसी तरह की लोकेशन उन लोगों को भी दिखा रहा है। इससे पहले भी ट्विटर इस तरह की हरकत कर चुका है। साल 2012 में भी शिकायत आई थी कि ट्विटर जम्मू-कश्मीर को पीपल्स रिपब्लिक चाइना का पार्ट बता रहा है। ट्विटर अधिकारियों ने इसे तकनीकी खामी बताया है और कहा कि जल्द ठीक किया जाएगा।
 

Share this article
click me!