माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) पर गुरुवार रात बहुत से यूजर्स के फॉलोअर्स लाखों की संख्या में कम हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी सहित सभी बड़े नेताओं के फॉलोअर कम हो गए। फॉलोअर घटने पर यूजर्स ने ट्वीट कर शिकायत की।
नई दिल्ली। माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) पर गुरुवार रात बहुत से यूजर्स के फॉलोअर्स लाखों की संख्या में कम हो गए। इसमें आम लोगों के साथ सेलेब्रिटी और नेता भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी सहित सभी बड़े नेताओं के फॉलोअर कम हो गए। फिल्म एक्टर अमिताभ बच्चन के फॉलोअर भी घट गए।
फॉलोअर घटने पर यूजर्स ने ट्वीट कर शिकायत की। दिल्ली से कांग्रेस के चार बार के विधायक मुकेश शर्मा ने सीईओ पराग अग्रवाल (Twitter CEO Parag Agrawal) पर तंज कसा। उन्होंने लिखा कि भाई पराग जी धन्यवाद, दूसरा ट्वीट करते ही ट्विटर इंडिया ने मेरे फॉलोअर्स 68.3 हजार कम कर दिए। जीरो भी कर दोगे तो कोई आसमान नहीं गिर रहा है। मोदी सरकार जा रही है। आप बचा नहीं पाओगे। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने करीब 3 हजार फॉलोअर घटने की शिकायत की। वुमन राइटर शेफाली वैद्य ने ट्वीट किया कि रात 9.37 से 10.25 के बीच उनके करीब 800 फॉलोअर घट गए।
फेक फॉलोअर्स हटाने के लिए ट्विटर ने किया ऐसा
यूजर्स के फॉलोअर घटने की शिकायत ट्विटर द्वारा फेक फॉलोअर्स हटाने की पहल के चलते सामने आई है। ऐसे फॉलोअर्स को बॉट्स कहा जाता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की समस्या रहे बॉट्स से छुटकारा पाने के लिए ट्विटर ने यह क्लीन-अप एक्सरसाइज किया है। इसके तहत यूजर्स को पासवर्ड और फोन नंबर जैसे विवरणों की फिर से पुष्टि करने के लिए कहा जाता है।
वेरिफिकेशन होने से पहले यूजर को फॉलोअर की लिस्ट से हटा दिया जाता है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालों के फॉलोअर की संख्या में अचानक कमी आती है। अकाउंट वेरीफाई होने के बाद खुद फॉलोअर की संख्या बढ़ जाती है। ट्विटर ने जून 2021 में इसी तरह की कवायद की थी। उस समय एक्टर अनुपम खेर सहित कई हस्तियों ने फॉलोवर्स घटने की शिकायत की थी।
ये भी पढ़ें
Twitter New Policy: बिना किसी की परमिशन उसके पर्सनल फोटोज-वीडियोज शेयर किए तो, होगा Action
प्रोड्यूसर के भाई ने फिल्म में रोल के बदले एक्ट्रेस से की गंदी डिमांड, पुलिस ने किया गिरफ्तार