श्रीलंका में ईंधन संकटः पिता को पेट्रोल नहीं मिलने से दो दिन की बच्ची की मौत

श्रीलंका में एक लीटर पेट्रोल नहीं मिलने के कारण दो दिन की बच्ची की मौत हो गई। पिता काफी देर तक अपने टुक-टुक के लिए पेट्रोल ढूंढते रह गए। अस्पताल देरी से पहुंचने के कारण बच्ची की मौत हो गई। पोस्टमार्टम करनेवाले डॉक्टर ने एक भावुक पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है। 

कोलंबोः श्रीलंका में ईंधन संकट (Fuel Crisis in Sri Lanka) के कारण दो दिन की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की तबीयत खराब थी और पिता काफी देर से अपने टुक-टुक के लिए पेट्रोल ढूंढ रहे थे। बच्ची को जॉन्डिस होने के लक्षण थे। दियातालवा अस्पताल के ज्यूडिशियल मेडिकल ऑफिसर शनाका रोशन पथिराना ने शिशु का पोस्टमार्टम किया। उसके बाद दिल को छू लेनेवाला पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा किया। उन्होंने लिखा कि बच्ची को जॉन्डिस के लक्षण थे, वह स्तनपान भी नहीं कर रही थी। पेट्रोल नहीं मिलने के कारण पिता उसे समय पर अस्पताल नहीं ला सके और उस बच्ची की मौत हो गई।

एक लीटर पेट्रोल के कारण गई बच्ची की जान
डॉक्टर लिखते हैं कि राजधानी कोलंबो से 190 किमी दूर हल्दामुल्ला में मृत बच्ची के माता-पिता रहते हैं। काफी देर तक पिता को जब पेट्रोल नहीं मिला तो वे हल्दामुल्ला के एक अस्पताल में पहुंचे। वहां से उन्हें डॉक्टरों ने दियातालवा के एक इमरजेंसी ट्रीटमेंट यूनिट में रेफर कर दिया। बच्ची को भर्ती करने में काफी देरी हो गई। इससे उसकी तबीयत काफी बिगड़ने से मौत हो गई। उन्होंने कहा,'पोस्टमार्टम करना बेहद दुखद था।माता-पिता के लिए निराशा की बात थी कि वे बच्चे को इसलिए नहीं बचा सके क्योंकि उन्हें एक लीटर पेट्रोल नहीं मिला था। यह बात उन्हें अंदर से कचोटती रहेगी।' 

Latest Videos

शिक्षा मंत्री ने आम लोगों से किया अनुरोध
पथिराना ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में राजनीतिक अधिकरियों पर सबसे खराब आर्थिक संकट के बीच लोगों की मदद करने में विफल रहने का आरोप लगाया है। शिक्षा मंत्री सुशील प्रेमजयंत ने देश से उन बच्चों को परिवहन में मदद करने का आग्रह किया, जो सोमवार को अपनी जीसीई की सामान्य परीक्षा शुरू कर रहे हैं। उन्होंने आम लोगों से अनुरोध किया है कि परीक्षा में जानेवाले बच्चों को उनके सेंटर पर पहुंचने मं मदद करें। उन्हें लिफ्ट दें। छात्रों और परीक्षार्थियों के लिए सड़क को जाम ना करें। 

भारत श्रीलंका की करता रहा है मदद
बता दें कि फिलहाल श्रीलंका एक गंभीर बिजली और ईंधन के आपातकाल का सामना कर रहा है। अन्य जरूरी चीजें भी महंगी हो गई हैं। भारत ने कई मौकों पर श्रीलंका की मदद की है। शनिवार को क्रेडिट लाइन सुविधा के तहत 40 हजार मीट्रिक टन डीजल उपलब्ध कराया है। अप्रैल में भारत ने ईंधन आयात करने के लिए अतिरिक्त 500 मिलियन डॉलर क्रेडिट लाइन का विस्तार किया। इस वर्ष अब तक भारत ने श्रीलंका को अन्य दान के अलावा 3.5 बिलियन डॉलर से अधिक वित्तीय सहायता और क्रेडिट लाइनों के साथ मदद की है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh