Aadhaar Card Update: आपके बच्चों के लिए जरूरी है ब्लू आधार कार्ड, जानें इसे बनाने का तरीका

Published : May 23, 2022, 10:39 AM IST
Aadhaar Card Update: आपके बच्चों के लिए जरूरी है ब्लू आधार कार्ड, जानें इसे बनाने का तरीका

सार

अगर आपने अभी तक अपने पांच साल से कम उम्र के बच्चे का आधार कार्ड नहीं बनवाया है तो जल्द ही बनवा लें। बाल आधार कार्ड बनाना बेहद ही आसान है, बस कुछ जरूरी दस्तावेज की जरूरत पड़ती है।इसे ब्लू आधार कार्ड भी कहते हैं।

नई दिल्लीः आधार कार्ड (Aadhaar) बेहद महत्पूर्ण दस्तावेज है। भारत के किसी भी उम्र के नागरिक के लिए 12 अंकों का पहचान कोड प्राप्त करना बेहद जरूरी है। वैसे ही अब बच्चों के लिए बाल आधार कोड जरूरी हो गया है। UIDAI के ञऑनलाइन पोर्टल में जाकर आधार की पर्सनल डिटेल, सुधार या नया आधार कार्ड बनाने के लिए अप्लाई किया जा सकता है। अब सरकार ने 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए 'ब्लू आधार कार्ड' लांच किया है। इसी आधार कार्ड को बाल आधार कार्ड भी कहा जाता है। 

ब्लू आधार कार्ड में नहीं देनी होती है बायोमेट्रिक जानकारी
एक बच्चे के लिए बाल आधार कार्ड निशुल्क जारी किया जाता है। यह एक नीले रंग का कार्ड होता है, जो पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए जारी किया जाता है। जिस प्रकार से पांच साल से बड़े बच्चे या किसी भी नागरिक के लिए बायोमेट्रिक जानकारी देना जरूरी होता है, वैसा बच्चों के लिए नहीं होता है। बच्चों की बायोमेट्रिक जानकारी नहीं देनी पड़ती है। बच्चों की बायोमेट्रिक जानकारी यानी कि उंगलियों के निशान और आंखों का स्कैन बाल आधार कार्ड से नहीं जोड़ा गया है। पोर्टल में अभिभावकों को सलाह दी गई है कि बच्चे के पांच साल के होते ही आप उनके बायोमेट्रिक को अपडेट करवा दें। 

बाल आधार कार्ड अप्लाई करने का तरीका

  • सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाएं।
  • आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • बच्चे का सारा डिटेल भरें, बच्चे के मोबाइल नंबर की जगह अभिभावकों में किसी का नंबर दिया जा सकता है, जो पांच साल के बाद अपडेट हो जाएगा। ईमेल आईडी क्रिएट करना जरूरी है।
  • आवासीय पता, इलाका, जिला और राज्य भी भरना जरूरी है। 
  • आगे आने के बाद फिक्स्ड अपॉइनमेंट टैब पर क्लिक करें। आपको आधार कार्ड के लिए पंजीकरण की तिथि भी निर्धारित करना जरूरी है। 
  • नामांकन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए आप किसी भी नजदीकी नामांकन केंद्र पर जा सकते हैं।
  • नामांकन केंद्र पर जाने से पहले सभी आवश्यक दस्तावेजों को साथ ले जाएं।
  • फॉर्म के प्रिंटआउट के साथ ऑनलाइन मिले नंबर को भी अपने साथ ले जाएं।

बाल आधार कार्ड के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
बाल आधार कार्ड के लिए आवेदन करते वक्त आपके बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी। किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से स्कूल आईडी या फोटो आईडी भी प्रमाण पत्र हो सकता है। बाल आधार कार्ड माता-पिता के आधार कार्ड में से किसी एक के साथ जुड़ा हुआ होता है, इसलिए माता-पिता में से किसी एक का आदार कार्ड नंबर जमा कराना जरूरी होता है। जानकारी दें कि नामांकन केंद्र में सत्यापन होने के बाद आवेदक के मोबाइल नंबर पर 60 दिनों के अंदर एक मैसेज मिलेगा। नामांकन पूरी होने के 90 दिनों के अंदर बाल आधार कार्ड मिल जाएगा। 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला