शोपियां में उप राज्यपाल के दौरे से पहले 2 मजदूरों पर ग्रेनेड फेंककर हत्या, एक हाइब्रिड आतंकी दबोचा गया

दोनों मजदूर यूपी के कन्नौज जिले के रहने वाले थे। इनकी पहचान मनीष कुमार और राम सागर के रूप में हुई है। हाइब्रिड आतंकवादी वो कट्टरपंथी लोग हैं, जो सुरक्षाबलों की लिस्ट में शामिल नहीं हैं। ये आतंकवादी हमले करते हैं और बिना कोई निशान छोड़े फिर से अपने नियमित जीवन में लौट जाते हैं। 

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार-मंगलवार तड़के आतंकवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में दो प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इस हमले में शामिल प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक स्थानीय हाइब्रिड आतंकवादी(hybrid terrorist) को तलाशी अभियान के दौरान घेरकर पकड़ लिया गया।

कौन हैं हाइब्रिड आतंकवादी?
हाइब्रिड आतंकवादी वो कट्टरपंथी लोग हैं, जो सुरक्षाबलों की लिस्ट में शामिल नहीं हैं। ये आतंकवादी हमले करते हैं और बिना कोई निशान छोड़े फिर से अपने नियमित जीवन में लौट जाते हैं। यानी ये सिर्फ घटनाओं को अंजाम देने के लिए आतंकवादी घटनाओं में एक्टिव होते हैं। बाकी समय सामान्य जीवन बिताते हैं।

Latest Videos

यह है पूरा मामला
आतंकवादियों ने शोपियां के हरमन इलाके में एक ग्रेनेड फेंका था। इसमें उत्तर प्रदेश के कन्नौज के रहने वाले दो मजदूर मनीष कुमार और राम सागर घायल हो गए। कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट में कहा कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां दम तोड़ दिया।
इसके बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है। ऑपरेशन के दौरान, लश्कर के एक हाइब्रिड आतंकवादी, जिसने ग्रेनेड फेंका था, को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार आतंकवादी की पहचान हरमन निवासी इमरान बशीर गनी के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि आगे की जांच और छापेमारी जारी है। 

दोनों मजदूर यूपी के कन्नौज जिले के रहने वाले थे। इनकी पहचान मनीष कुमार और राम सागर के रूप में हुई है। जब ये टीन शेड में सो रहे थे, तभी आतंकवादियों ने उन पर ग्रेनेड फेंका। यह हमला ऐसे वक्त में हुआ, जब जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा आज(18 अक्टूबर) शोपियां के दौरे पर जा रहे थे। इससे पहले शोपियां जिले में ही शनिवार को आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट की हत्या कर दी थी।  इन घटनाओं के बाद मनोज सिन्हा ने ट्वीट करके  कहा कि शोपियां में पूरन कृष्ण की हत्या आतंकवादियों की कायराना हरकत है। अपराधियों और आतंकवादियों को सहायता और उकसाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। ADGP कश्मीर जोन विजय कुमार ने कहा-प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाइब्रिड आतंकी इमरान बशीर गनी जिसने शोपियां के हरमन में ग्रेनेड फेंका था, उसको शोपियां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की जांच और छापेमारी जारी है।

यह भी पढ़ें
मदरसे में चल रहे 'कांड' की पोल खोलने वाली लड़की को दी खौफनाक मौत, भूचाल लाने वाले केस में अब नया मोड़
Sikh family killings: जिसे रोजगार दिया, वो ही शैतान निकला, अंतिम संस्कार के वक्त दिखा आंसुओं का सैलाब

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'