Jammu-Kashmir: Lashkar e Taiba के दो आतंकी गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में पुलिस और सुरक्षा बलों के संयुक्त अभियान में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।

Asianet News Hindi | Published : Dec 5, 2021 6:39 PM IST

जम्मू-कश्मीर। पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों ने रविवार को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के दो आतंकियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के शोपियां (shopian) जिले में मुठभेड़ के बाद दोनों आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। 

आतंकियों के पास से हथियारों का जखीरा मिला है। इसमें एक चाइनीज पिस्टल, एक पिस्टल, दो चीनी ग्रेनेड और 8 गोलियां हैं। आतंकियों के पास से 2.90 लाख रुपए भी बरामद किए गए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामबी अरा के पास डूमवानी में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। खबर मिली थी कि डूमवानी का सक्रिय आतंकी शाहिद अहमद गनेई अपने साथी के साथ छिपा हुआ है। इसके बाद गांव में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। 

आतंकियों ने फायरिंग कर की थी भागने की कोशिश
गांव में आम लोगों के बीच आतंकी छिपकर बैठे थे। सुरक्षा बल के जवान जब आतंकियों के छिपने की जगह के पास पहुंचे तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी और भागने की कोशिश की। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए दूसरे आतंकी की पहचान पिंजूरा निवासी किफायत अयूब के रूप में हुई है। बता दें कि शनिवार को बडगाम से आतंकी अब्दुल हमीद नाथ को गिरफ्तार किया गया था। वह फरवरी 2021 से सक्रिय था।

बारामुला में गिरफ्तार हुए थे आतंकियों के तीन मददगार
बता दें कि सुरक्षा बलों ने तीन दिसंबर को भी आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी कामयाबी पाई थी। बारामुला जिले के पट्टन इलाके से आतंकी संगठन लश्कर-ए-एैयबा के तीन मददगारों को गिरफ्तार किया गया था। तीनों बीते दिनों पल्हालन में हुए ग्रेनेड हमले में शामिल थे। इनके द्वारा बताये गए ठिकाने से सुरक्षा बलों ने दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए थे। तीनों सीमा पार बैठे पाकिस्तानी हैंडलरों के इशारे पर काम कर रहे थे।

 

ये भी पढ़ें

नागालैंड में सुरक्षाबलों की फायरिंग में 13 आम नागरिकों की मौत, सेना ने दिया कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश

UP News: रामजन्मभूमि पर आतंकियों की नजर, बम से उड़ाने की धमकी के बाद अलर्ट पर अयोध्या

J&K encounter: पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर सहित 2 आतंकी एनकाउंटर में ढेर

Share this article
click me!