गलवान के बाद भी चीनी सेना ने किए थे 2 हमले, भारतीय सैनिकों की जांबाजी से पीछे हटे चाइनीज

हाल ही में सेना की पश्चिमी कमान का अलंकरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें पढ़े गए प्रशस्ति पत्र से चौंकाने वाली जानकारी मिली। इसमें कहा गया कि गलवान के बाद भी दो बार झड़पें हुई थीं।

 

India China Relation. गलवान के भी चीन और भारत की सेनाओं के बीच झड़पें हुईं थी। तब भारतीय सेना ने चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया और चाइनीज हमले को फेल कर दिया था। यह जानकारी तब सामने आई जब सेना की पश्चिमी कमान अलंकरण समारोह में एक प्रशस्ति पत्र पढ़ा गया। इस झड़प के बहादुर सैनिकों को पुरस्कृत किया गया, तब यह जानकारी सामने आई है।

चीनी सैनिकों को भारतीय आर्मी का जवाब

Latest Videos

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि गलवान के बाद पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने दो बार हमले किए थे और भारतीय सेना के वीर जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया था। उन सैनिकों को पश्चिमी कमान के अलंकरण समारोह में पुरस्कृत किया गया। जानकारी के लिए बता दें कि 13 जनवरी को पश्चिमी कमान ने यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें वीरता पुरस्कार को लेकर बात कही गई है। इसमें बताया गया है कि भारत और चीन के बीच झड़प की यह घटनाएं सितंबर 2021 और नवंबर 2021 में हुईं थी। बाद में इस वीडियो को यूट्यूब से हटा दिया गया। सेना की तरफ से भी इस मामले में किसी तरह की टिप्पणी नहीं की गई है।

कब और क्यों हुई थी गलवान में झड़प

गलवान घाटी में चीनी सेना ने पेट्रोलिंग पॉइंट 14 (पीपी-14) में लगाए गए दो टेंटों को हटाने से इनकार कर दिया था। उनके इनकार के बाद भारतीय सेना ने भी उसी सामान्य क्षेत्र में अपने तंबू लगाने का फैसला किया। विवाद मई 2020 में शुरू हुआ था। पीपी-15 और पीपी-17ए सहित अन्य स्थानों पर फ्लैग-लेवल की बैठकें हुईं और सैनिक सहमति से दूर हुए। इसके बाद 16 जून को दोनों सेनाओं के बीच जबरदस्त हिंसक झड़प हुई जिसमें चीन के कई सैनिक मारे गए थे। हालांकि इसका आंकड़ा जारी नहीं किया गया। जब पीपी-14 पर भारत ने चीनी सेना से अपने तंबू हटाने के लिए कहा तो वे अपना रुख बदलते रहे। वे कुछ और समय मांग रहे थे। इस बीच चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों पर पथराव कर दिया। इससे यह स्पष्ट हो गया कि उन तंबुओं को हटाने का उनका कोई इरादा नहीं था। इसका मुकाबला करने के लिए उसी सामान्य क्षेत्र में भारत ने अपने तंबू लगाने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें

Watch Video: PM मोदी ने गुरूवयूर मंदिर में की पूजा, जानें केरल में पीएम के कार्यक्रम का शेड्यूल

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम