मणिपुर को पहली बार मिला सुप्रीम कोर्ट में प्रतिनिधित्व: जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह सहित दो जजों को प्रमोशन

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सर्वोच्च न्यायालय में दो और जजों को नियुक्त कर दिया। दो जजों की नियुक्ति के साथ सुप्रीम कोर्ट में जजों की स्वीकृत संख्या पूरी हो गई। एपेक्स कोर्ट में भारत के मुख्य न्यायाधीश सहित 34 जजों की संख्या स्वीकृत है।

Supreme Court new Judges appointment: सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को दो जजों की नियुक्ति का नोटिफिकेशन जारी किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सर्वोच्च न्यायालय में दो और जजों को नियुक्त कर दिया। दो जजों की नियुक्ति के साथ सुप्रीम कोर्ट में जजों की स्वीकृत संख्या पूरी हो गई। एपेक्स कोर्ट में भारत के मुख्य न्यायाधीश सहित 34 जजों की संख्या स्वीकृत है।

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की थी सिफारिश

Latest Videos

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सुप्रीम कोर्ट के लिए दो रिक्त जज पदों पर पदोन्नति के लिए सिफारिश की थी। कॉलेजियम की सिफारिश के बाद केंद्र सरकार ने सिफारिशों को मंजूर करते हुए इसे राष्ट्रपति भवन भेजा था। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने नए जजों के अप्वाइंटमेंट का ऐलान किया। जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह और जस्टिस आर महादेवन को सुप्रीम कोर्ट में जज के रूप में पदोन्नति मिली है।

पहली बार मणिपुर को भी मिला प्रतिनिधित्व

एक साल से अधिक समय से जातीय हिंसा का दंश झेल रहे मणिपुर के लिए एक अच्छी खबर है। सुप्रीम कोर्ट में मणिपुर को महत्वपूर्ण प्रतिनिधित्व मिला है। पहली बार मणिपुर के रहने वाले एक जज को सुप्रीम कोर्ट में जज के रूप में प्रमोशन मिला है। जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह का प्रमोशन सुप्रीम कोर्ट में किया गया है। जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह वर्तमान में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस थे।

अधिवक्ता के रूप में अपने करियर को शुरू किया था जस्टिस कोटिश्वर सिंह ने

जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह वर्तमान में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हैं। सुप्रीम कोर्ट में प्रमोशन पाने वाले एन कोटिश्वर सिंह मणिपुर के पहले जज हैं। जस्टिस सिंह ने अपनी पढ़ाई किरोड़ीमल कॉलेज और दिल्ली विवि के कैंपस लॉ सेंटर से की है। उन्होंने अपने करियर का शुभारंभ एक अधिवक्ता के रूप में किया था। जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह, मणिपुर के महाधिवक्ता भी रह चुके हैं। इसके बाद उनका चयन जज के रूप में हुआ। गुवाहाटी उच्च न्यायालय और मणिपुर उच्च न्यायालय में भी जस्टिस सिंह अपनी सेवाएं दे चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट के नवनियुक्त जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह, मणिपुर के पहले महाधिवक्ता एन इबोटोम्बी सिंह के पुत्र हैं।

जानिए कौन हैं जस्टिस महादेवन?

जस्टिस आर महादेवन, फिलहाल मद्रास हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश थे। मूलरूप से तमिलनाडु के चेन्नई में जन्मे जस्टिस महादेवन ने कानून की पढ़ाई मद्रास लॉ कॉलेज से की है। अधिवक्ता के रूप में अपने करियर को शुरू करने वाले जस्टिस महादेवन तमिलनाडु सरकार के लिए अतिरिक्त सरकारी वकील (कर), अतिरिक्त केंद्र सरकार के स्थायी वकील और मद्रास उच्च न्यायालय में भारत सरकार के लिए वरिष्ठ पैनल वकील के रूप में भी काम कर चुके हैं। उन्हें 2013 में मद्रास हाईकोर्ट के जज के रूप में प्रमोट किया गया था।

यह भी पढ़ें:

ट्रेनी IAS पूजा खेड़कर ने मीडिया ट्रायल पर बोला हमला, कहा-दोषी करार दिए जाने के पहले तो बख्श दीजिए…

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट