
नई दिल्ली। भारत में आर्म्ड फोर्सेस के लिए दो नए सैटेलाइट फोन्स को लांच किया गया है। स्वदेशी जीपीएस प्रणाली से लैस इस सैटेलाइट फोन डेमोन्स्ट्रेशन इसरो आफिस में किया गया। फोन गार्मिन ने बनाया है।
भारत का अपना नेविगेशन सिस्टम काम करेगा
दोनों सैटेलाइट फोन्स में भारतीय नेविगेशन सिस्टम के साथ जोड़ा गया है। एनएवीआईसी प्रणाली भी जीएनएसएस प्रणाली की तरह ही काम करता है। हालांकि, एनएवीआईसी सिस्टम से नेविगेशनल और पोजिशनिंग रिसीवर अपने स्थान की गणना सटीक कर सकते हैं, इससे जानकारियों और गणना में कोई अंतर नहीं रहता।
यह भी खूबियां हैं इन दोनों सैटेलाइट फोन्स में
जीपीएसएमएपी 66 एसआर में नाइट विजन गॉगल्स कैपेबिलिटी है। इससे सैनिकों को बिना हर वक्त नाइट विजन गॉगल्स हटाकर काम करने से राहत मिलेगी। इसके अलावा जीपीएसएमएपी 65एस में मल्टी ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम है। इसमें सेंसर लगे हुए हैं साथ में अल्टीमीटर, बैरोमीटर मानिटर और इलेक्ट्रानिक कंपास है।
यह भी पढ़ें:
पश्चिम बंगाल में फिर होगा विधान परिषद, सरकार ने विधानसभा में पास कराया प्रस्ताव
बंगाल में मनाया जाएगा ‘खेला होबे’ दिवस, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया विधानसभा में ऐलान
असम के सात जिलों में कल से संपूर्ण लॉकडाउन, 16 जिलों में दो बजे दोपहर से सुबह 5 बजे तक प्रतिबंध
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.