जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में दो पुलिसकर्मियों की संदिग्ध मौत, AK-47 से चली गोली

Published : Dec 08, 2024, 11:00 AM ISTUpdated : Dec 08, 2024, 11:01 AM IST
Jammu Kashmir Police

सार

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में दो पुलिसकर्मियों के शव पुलिस वैन में मिले। AK-47 से गोली लगने से हुई मौत, आपसी लड़ाई या आत्महत्या का अंदेशा।

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में रविवार सुबह दो पुलिसकर्मियों की लाशें मिलीं। दोनों की मौत गोली लगने से हुई। पुलिस अधिकारियों को अंदेशा है कि मामला आपसी लड़ाई का हो सकता है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारे गए दोनों जवान उत्तरी कश्मीर के सोपोर से जम्मू क्षेत्र के रियासी जिले के सहायक प्रशिक्षण केंद्र (एसटीसी) तलवारा जा रहे थे। सुबह करीब साढ़े छह बजे उधमपुर के रेहमबल इलाके में काली माता मंदिर के पास पुलिस वैन के अंदर दोनों के शव देखे गए। जानकारी मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

आपसी लड़ाई और आत्महत्या का है मामला

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि यह मामला है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। जांच जारी है। इस घटना में ड्राइवर कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल की मौत हुई है। गाड़ी में सवार एक कांस्टेबल सुरक्षित बच गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

एसएसपी अमोद नागपुरे बोले-AK 47 राइफल से चलाई गई गोली

उधमपुर के एसएसपी अमोद नागपुरे ने कहा, “यह सुबह 6:30 बजे की वारदात है। ये सोपोर से तलवारा की ओर ट्रेनिंग सेंटर जा रहे थे। यहां पर पुलिस अधिकारी पहुंचे हैं। उन्होंने जो शुरुआती जांच की है उससे पता चला है कि AK 47 राइफल का इस्तेमाल हुआ है। दो पुलिसकर्मियों की मौत हुई है। तीसरा पुलिसकर्मी सुरक्षित है।”

यह भी पढ़ें- भारत के दुश्मन सावधान, नौसेना को मिलने जा रहा ये स्टील्थ युद्धपोत, जानें ताकत

PREV

Recommended Stories

'सपना सच हो गया' Lionel Messi को देखने के लिए क्रेजी फैंस में TMC विधायक भी शामिल
3 करोड़ IRCTC खातों पर क्यों लगा ताला? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया आधार का कमाल