श्रीनगर में आतंकियों ने खुलेआम की फायरिंग, दो पुलिसकर्मी शहीद, CCTV में AK-47 चलाते दिखा आतंकी

Published : Feb 19, 2021, 01:52 PM ISTUpdated : Feb 19, 2021, 03:35 PM IST
श्रीनगर में आतंकियों ने खुलेआम की फायरिंग, दो पुलिसकर्मी शहीद, CCTV में AK-47 चलाते दिखा आतंकी

सार

जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार सुबह हुए आतंकी हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए। बता दें कि घाटी में सुरक्षाबल लगातार आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। इससे वो बौखलाए हुए हैं। बाजार में AK 47 लेकर पहुंचे आतंकी ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। कहा जा रहा है कि दो आतंकी हमला करने आए थे। घटना का एक CCTV फुटेज सामने आया है।

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर. घाटी में 72 घंटे के अंदर दूसरा आतंकी हमला हुआ है। शुक्रवार को श्रीनगर के बारजुल्ला इलाके में आतंकियों ने पुलिस की टीम पर गोलियां बरसा दीं। इसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो जवान घायल हो गए। उन्हें फौरन हास्पिटल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने इलाके में आतंकियों की सर्चिंग शुरू कर दी है। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन TRF ने ली है। इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। बता दें कि 72 घंटे के अंदर आतंकियों ने यह दूसरा हमला किया है। इससे पहले विदेशी राजनयिकों के जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन सोनवार में हमला हुआ था। इसमें एक ढाबे का कर्मचारी घायल हो गया था। इसी होटल से कुछ दूर विदेशी प्रतिनिधिमंडल ठहरा था।

AK 47 लेकर आया था आतंकी
पुलिस पार्टी पर हमले का एक सीसीटीवी सामने आया है। इसमें एक  आतंकी एके 47 लेकर आया और फिर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दो आतंकी बाजार में घुसे थे। फायरिंग के बाद वे वहां से भागते दिखाई दे रहे हैं। हमले की सूचना के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस, CRPF और सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे। 

आतंकी ने दुकान पर खड़े सेलेक्शन ग्रेड कॉन्स्टेबल मोहम्मद यूसुफ और कॉन्स्टेबल सुहैल अहमद पर गोलियां बरसाईं। फायरिंग के बाद आतंकी गलियों से होकर भाग निकला। सेना इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है। इस मामले में हमलावर आतंकी की पहचान हो गई है। उसकी नाम शाकिब मंजूर बताया जाता है। सुरक्षाबलों ने इस संबंध में एक संदिग्ध को पकड़ा है।

 

 

 

यह भी पढ़ें

जम्मू-कश्मीर में दो जगहों पर एनकाउंटर, एक SPO शहीद, 3 आतंकी मारे गए 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला
Delhi Red Fort Blast: डॉक्टर, प्रोफेसर और मौलवी ने कैसे बुनी साजिश? NIA रिमांड पर उगलेंगे राज़