उदयपुर हत्याकांड पर बोले केरल के राज्यपाल- मदरसों में बच्चों को सिखाया जाता है ईशनिंदा की सजा सिर कलम

राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल गोवर्धन की हत्या (Kanhaiyalal Murder) के मामले में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा है कि मदरसों में बच्चों को गलत शिक्षा दी जा रही है। उन्हें बताया जाता है कि ईशनिंदा की सजा सिर कलम है।
 

नई दिल्ली। राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल गोवर्धन की हत्या (Kanhaiyalal Murder) के मामले में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बुधवार को कहा कि ऐसी घटनाएं मदरसों में बच्चों को दी जा रही गलत शिक्षा के चलते हो रही हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना की असली वजह के बारे में जानने की जरूरत है। 

आरिफ मोहम्मद ने कहा कि जब लक्षण आते हैं तो हम चिंता करते हैं, लेकिन गहरी बीमारी को नोटिस करने से इनकार करते हैं। मदरसों में बच्चों को पढ़ाया जा रहा है कि ईशनिंदा की सजा सिर काटना है। इसे लॉ ऑफ गॉड के रूप में पढ़ाया जा रहा है। वहां जो पढ़ाया जा रहा है, उसकी जांच होनी चाहिए।

Latest Videos

राजसमंद में पुलिस पर उग्र भीड़ ने किया हमला
गौरतलब है कि उदयपुर में मंगलवार की शाम टेलर कन्हैयालाल गोवर्धन की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से उदयपुर में तनाव है। बुधवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कन्हैयालाल का अंतिम संस्कार हुआ। उनकी अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग जुटे। उदयपुर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं, इस घटना के विरोध में राजस्थान के राजसमंद में पुलिस पर उग्र भीड़ द्वारा हमला किए जाने की खबर आई है। 

यह भी पढ़ें- उदयपुर हत्याकांड: कन्हैयालाल की अंतिम यात्रा में शामिल हुए हजारों लोग, पत्नी की मांग- हत्यारों को मिले फांसी

एनआईए कर रही जांच
इस मामले की जांच एनआईए कर रही है। एनआईए ने आईपीसी की धारा 452, 302, 153 (ए), 153 (बी) और 34 के तहत केस दर्ज किया है। एनआईए आतंकी हमला एंगल से मामले की जांच कर रही है। कन्हैयालाल ने 10 दिन पहले भाजपा की निलंबित नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इसके बाद से उन्हें धमकी मिल रही थी। कन्हैयालाल के बेटे यश ने कहा है कि उनके पिता ने धमकी मिलने की सूचना पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।

यह भी पढ़ें-  क्या है दावत-ए-इस्लामी, जिससे उदयपुर में जुड़ रहे कन्हैयालाल मर्डर के तार, इस पंजाबी गवर्नर को भी मारे!

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने