उदयपुर हत्याकांड पर बोले केरल के राज्यपाल- मदरसों में बच्चों को सिखाया जाता है ईशनिंदा की सजा सिर कलम

Published : Jun 29, 2022, 04:46 PM ISTUpdated : Jun 29, 2022, 04:52 PM IST
उदयपुर हत्याकांड पर बोले केरल के राज्यपाल- मदरसों में बच्चों को सिखाया जाता है ईशनिंदा की सजा सिर कलम

सार

राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल गोवर्धन की हत्या (Kanhaiyalal Murder) के मामले में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा है कि मदरसों में बच्चों को गलत शिक्षा दी जा रही है। उन्हें बताया जाता है कि ईशनिंदा की सजा सिर कलम है।  

नई दिल्ली। राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल गोवर्धन की हत्या (Kanhaiyalal Murder) के मामले में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बुधवार को कहा कि ऐसी घटनाएं मदरसों में बच्चों को दी जा रही गलत शिक्षा के चलते हो रही हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना की असली वजह के बारे में जानने की जरूरत है। 

आरिफ मोहम्मद ने कहा कि जब लक्षण आते हैं तो हम चिंता करते हैं, लेकिन गहरी बीमारी को नोटिस करने से इनकार करते हैं। मदरसों में बच्चों को पढ़ाया जा रहा है कि ईशनिंदा की सजा सिर काटना है। इसे लॉ ऑफ गॉड के रूप में पढ़ाया जा रहा है। वहां जो पढ़ाया जा रहा है, उसकी जांच होनी चाहिए।

राजसमंद में पुलिस पर उग्र भीड़ ने किया हमला
गौरतलब है कि उदयपुर में मंगलवार की शाम टेलर कन्हैयालाल गोवर्धन की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से उदयपुर में तनाव है। बुधवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कन्हैयालाल का अंतिम संस्कार हुआ। उनकी अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग जुटे। उदयपुर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं, इस घटना के विरोध में राजस्थान के राजसमंद में पुलिस पर उग्र भीड़ द्वारा हमला किए जाने की खबर आई है। 

यह भी पढ़ें- उदयपुर हत्याकांड: कन्हैयालाल की अंतिम यात्रा में शामिल हुए हजारों लोग, पत्नी की मांग- हत्यारों को मिले फांसी

एनआईए कर रही जांच
इस मामले की जांच एनआईए कर रही है। एनआईए ने आईपीसी की धारा 452, 302, 153 (ए), 153 (बी) और 34 के तहत केस दर्ज किया है। एनआईए आतंकी हमला एंगल से मामले की जांच कर रही है। कन्हैयालाल ने 10 दिन पहले भाजपा की निलंबित नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इसके बाद से उन्हें धमकी मिल रही थी। कन्हैयालाल के बेटे यश ने कहा है कि उनके पिता ने धमकी मिलने की सूचना पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।

यह भी पढ़ें-  क्या है दावत-ए-इस्लामी, जिससे उदयपुर में जुड़ रहे कन्हैयालाल मर्डर के तार, इस पंजाबी गवर्नर को भी मारे!

PREV

Recommended Stories

MGNREGA पर बवाल: प्रियंका गांधी का सरकार पर हमला, बोलीं- किसी की जिद में कानून कमजोर किया जा रहा
West Bengal SIR Draft Rolls: अगर आपका नाम वोटर्स लिस्ट से हट गया है तो क्या करें?