टाटा कैंसर हॉस्पिटल को 100 फ्लैट देने के फैसले पर उद्धव ठाकरे ने लगाई रोक, शरद पवार ने सौंपी थी चाबियां

शिवसेना विधायक अजय चौधरी ने कहा कि ट्रांसफर करने के आदेश पर रोक लगाने का फैसला स्थानीय निवासियों की आपत्ति के बारे में मुख्यमंत्री से शिकायत करने के बाद लिया गया है। 

मुंबई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने टाटा मेमोरियल अस्पताल में इलाज करा रहे कैंसर रोगियों को अस्थायी आवास मुहैया कराने के लिए म्हाडा के 100 फ्लैट को अस्पताल को ट्रांसफर करने के फैसले पर रोक लगा दी है। राज्य के आवासीय मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने बुधवार को इस फैसले की पुष्टि की।

इसे भी पढ़ें- नीरव मोदी को ब्रिटिश कोर्ट से बड़ा झटका, भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ दायर अर्जी खारिज

Latest Videos

वहीं,  शिवसेना विधायक अजय चौधरी ने कहा कि ट्रांसफर करने के आदेश पर रोक लगाने का फैसला स्थानीय निवासियों की आपत्ति के बारे में मुख्यमंत्री से शिकायत करने के बाद लिया गया है। अवध ने अस्पताल को महाराष्ट्र आवास और क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) की इमारतों में 100 फ्लैट आवंटित करने का निर्णय लिया था। फ्लैटों की चाबियां मई में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार द्वारा अस्पताल के अधिकारियों को सौंपी गई थी। जिनकी पार्टी राज्य में शिवसेना और कांग्रेस के साथ सत्ता में है। 

मुंबई के सेवरी से विधायक अजय चौधरी ने कहा कि आसपास के क्षेत्र में रहने वाले 1,000 से अधिक परिवारों ने अस्थायी आधार पर बाहरी लोगों के यहां आने पर आपत्ति जताई। स्थानीय लोगों की शिकायतों को सुनने के लिए आवास मंत्री से मेरी बार-बार की गुहार अनसुनी रह गई इसलिए, मुझे मुख्यमंत्री को याचिका देनी पड़ी थी। म्हाडा अस्पताल को एक पूरी इमारत आवंटित कर सकता है, ताकि अस्पताल के अधिकारियों के लिए इसे बनाए रखना आसान हो।

इसे भी पढ़ें- क्या है कोरोना के नए स्ट्रेन डेल्टा और डेल्टा प्लस में अंतर, किन देशों में फैल रहे हैं ये वैरिएंट

 
उन्होंने कहा कि चार साल पहले उनकी पत्नी की कैंसर से मौत हो गई थी। चौधरी ने कहा, किसी को मुझे कैंसर मरीजों को होने वाली परेशानियां बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि मेरा परिवार इस समस्या से जूझ चुका है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह