उद्धव ठाकरे का केंद्र सरकार पर तंज , कहा- अगर देश में कहीं POK है तो वह प्रधानमंत्री की नाकामी

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है। उद्धव ने शिवसेना की वार्षिक दशहरा रैली में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत में अगर कहीं पीओके है तो ये प्रधानमंत्री की नाकामी है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 25, 2020 4:41 PM IST

मुंबई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है। उद्धव ने शिवसेना की वार्षिक दशहरा रैली में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत में अगर कहीं पीओके है तो ये प्रधानमंत्री की नाकामी है। उन्होंने कहा कि हमसे हिंदुत्व के बारे में पूछा जा रहा कि मंदिर क्यों नहीं खोल रहे, वो कहते हैं कि मेरा हिंदुत्व बाला साहेब ठाकरे से अलग है। मैं कहता हूं कि अगर आपका हिंदुत्व घंटी और बर्तन बजाने वाला है तो मेरा हिंदुत्व इससे बिलकुल अलग है। उद्धव ने कहा कि जो हमारे हिंदुत्व पर सवाल उठा रहे हैं, वो बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के समय छुप रहे थे।

दादर स्थित सावरकर ऑडिटोरियम में दशहरा रैली में रविवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भाजपा को उनकी 11 महीने पुरानी सरकार को गिराने की चुनौती दी। उन्होंने कहा 'वो मेरी सरकार को गिराना चाहते हैं, लेकिन मैं उन्‍हें सूचित कर दूं कि पहले अपनी सरकार को बचा कर दिखाएं। मैं बिहार के लोगों से अपील करूंगा कि अपनी आंखें खोलकर वोट करें।' उन्‍होंने कहा कि मैं मराठा और ओबीसी समुदाय के लिए न्‍याय चाहता हूं। हमें महाराष्‍ट्र के लिए संयुक्‍त रहना है, कोई बंटे नहीं।

Latest Videos

बिहार में बीजेपी के मुफ्त कोविड टीके के बयान पर भी बोले 
उद्धव ठाकरे ने कहा कि पार्टी को देश पर अधिक ध्यान देना चाहिए। आप बिहार में मुफ्त कोविड-19 टीके का वादा करते हैं, तो क्या फिर अन्य राज्यों के लोग बांग्लादेश या कजाखस्तान से हैं। ऐसी बातें कर रहे लोगों को खुद पर शर्म आनी चाहिए।आप केंद्र में बैठे हैं।'

कंगना रनौत और सुशांत सिंह मामले पर भी बोले उद्धव 
अभिनेत्री कंगना रनौत पर परोक्ष निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग रोजी-रोटी के लिए मुंबई आते हैं, और शहर को पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर) बोलकर उसे गाली देते हैं। ठाकरे ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अपने बेटे आदित्य ठाकरे पर लग रहे आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा, 'बिहार के बेटे को न्याय के लिए शोर मचा रहे लोग महाराष्ट्र के बेटे के चरित्र हनन में लगे हैं।'
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Yati Narsingha Nand Saraswati के बयान पर फूटा Asaduddin Owaisi का गुस्सा, Yogi-BJP को भी सुनाया
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान