इस राज्य में रविवार को खुलेंगे स्कूल, सोमवार को छुट्टी का ऐलान, जानें क्या है वजह

Published : Jul 09, 2025, 03:21 PM IST
School Closed On Monday

सार

School Will Be Closed On Monday: सावन माह में उज्जैन जिले में स्कूलों का नियम बदला गया है। 11 जुलाई से 11 अगस्त तक हर सोमवार स्कूल बंद और रविवार को खुले रहेंगे।

School Will Be Closed On Monday: सामान्य तौर पर रविवार को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में सावन मास के दौरान एक महीने के लिए ये नियम बदल दिया गया है। प्रशासन ने आदेश जारी किया है कि 11 जुलाई से 11 अगस्त 2025 तक हर सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे और रविवार को स्कूल खोले जाएंगे।

बता दें कि 11 जुलाई से सावन माह की शुरुआत हो रही है, जिसे लेकर देशभर में तैयारियां जोरों पर हैं। खासतौर पर उज्जैन में, जहां भगवान महाकाल का प्रसिद्ध मंदिर है। प्रशासन ने सावन के हर सोमवार को स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है।

सोमवार को सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद

उज्जैन के कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने एक नोटिस जारी करते हुए कहा है कि 14 जुलाई से 11 अगस्त तक हर सोमवार को सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। लेकिन पढ़ाई का नुकसान न हो, इसलिए हर रविवार को स्कूल खोले जाएंगे। यह फैसला उज्जैन नगर निगम क्षेत्र के सभी स्कूलों पर लागू होगा।

यह भी पढ़ें: Vadodara Bridge Collapsed: गुजरात में पुल गिरने से 9 की मौत से पीएम मोदी दुखी, की मदद की घोषणा

इस फैसले पर सियासी बहस शुरू

हालांकि इस आदेश को लेकर राजनीति भी गरमा गई है। कांग्रेस नेता आरिफ मसूद ने इस पर नाराजगी जताई और कहा कि, "महाकाल की सवारी तो हर साल निकलती है और सभी समुदाय के लोग इसमें भाग लेते हैं। फिर इस बार ऐसा क्या अलग है कि स्कूलों में छुट्टी दी जा रही है और रविवार को स्कूल खोलने का आदेश दिया जा रहा है? ये सिर्फ मुख्यमंत्री को खुश करने के लिए किया गया फैसला लगता है।"

अब इस फैसले पर सियासी बहस शुरू हो गई है, जहां एक तरफ इसे धार्मिक भावनाओं से जोड़ा जा रहा है, वहीं दूसरी ओर इसे राजनीति से प्रेरित भी बताया जा रहा है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

5 दिसंबर की 8 तस्वीरों में देखें देश भर की राजनीति, मोदी-पुतिन मुलाकात से लेकर रेल रोको हंगामे तक
जंगली भैंसा से एयरपोर्ट ड्रामा तक- एक ही गैलरी में देखें 5 दिसंबर की सबसे वायरल तस्वीरें