यूक्रेन टेंशन के बीच मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, भारतीयों को वापस लाने के लिए उड़ानों से हटाए सभी प्रतिबंध

Ukraine russia latest news : रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के चलते वहां मौजूद छात्र और अन्य लोग भारत वापस आने के लिए सरकार से संपर्क कर रहे हैं। इसे देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। कोविड 19 (Covid 19) के चलते भारत का अभी 35 देशों के साथ एयर बबल समझौता है। इस समझौते के तहत दो देशों के बीच सीमित उड़ानों का संचालन किया जा सकता है। प्रतिबंध हटने के बाद दोनों देशों के बीच चार्टर्ड उड़ानों समेत कितनी भी संख्या में उड़ानें संचालित की जा सकती हैं।

नई दिल्ली। नागर विमानन मंत्रालय ने ‘एयर बबल’ समझौते के तहत भारत और यूक्रेन (India - ukraine Flight) के बीच संचालित होने वाली उड़ानों की संख्या संबंधी प्रतिबंध हटा दिया है। यह फैसला इसलिए लिया गया ताकि पूर्वी यूरोपीय देश से भारतीय अपने देश आ सकें। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक रूस के साथ बढ़ते तनाव के कारण यूक्रेन में मौजूदा हालात के बीच भारत ने अपने नागरिकों को यूक्रेन से अस्थायी रूप से लौटने की सलाह दी है। अधिकारी ने बताया कि मंत्रालय ने ‘एयर बबल’ प्रबंध के तहत भारत और यूक्रेन के बीच उड़ानों और सीट की संख्या से प्रतिबंध हटा दिया है। दोनों देशों के बीच चार्टर्ड उड़ानों समेत कितनी भी संख्या में उड़ानें संचालित की जा सकती हैं।

बड़ी संख्या में भारतीय कर रहे वापस लाने की मांग 
सूत्रों के मुताबिक भारतीय विमानन कंपनियों से कहा गया है कि वे यूक्रेन जाने वाली उड़ानों के लिए इंतजाम करें। अधिकारियों के मुताबिक इसके लिए नागर विमान मंत्रालय, विमान सेवा के संबंध में विदेश मंत्रालय के साथ कोऑर्डिनेशन कर रहा है। कीव में भारतीय दूतावास ने बुधवार को कहा था कि अतिरिक्त मांग को पूरा करने के लिए निकट भविष्य में और उड़ानों का प्रबंध करने की योजना बनाई जा रही है। दूतावास ने कहा था कि उसे यूक्रेन से भारत के लिए उड़ान उपलब्ध नहीं होने के बारे में कई फोन कॉल मिल रहे हैं, लेकिन छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे इससे परेशान नहीं हों और भारत यात्रा के लिये जल्द उपलब्ध उड़ान में बुकिंग कराएं। 

यह भी पढ़ें Ukraine Crisis: रूसी सैनिकों के छक्के छुड़ाने यूक्रेन की दादी ने उठाई AK-47, जानें कैसे हुई कमांडों ट्रेनिंग

Latest Videos

इन कंपनियों की उड़ानें यूक्रेन से हो रहीं संचालित
अभी यूक्रेन से यूक्रेनेनियन इंटरनेशनल एयरलाइन, एयर अरेबिया, फ्लाई दुबई और कतर एयरवेज की उड़ानें चल रही हैं। अतिरिक्त मांगों को पूरा करने के लिए जल्द ही और उड़ानों की योजना बनाई जा रही है। भारतीय दूतावास ने मंगलवार को भारतीय नागरिकों, खास तौर से छात्रों को सलाह दी थी कि वे मौजूदा हालात की अस्थिरता के मद्देनजर अस्थाई रूप से देश (यूक्रेन) छोड़ दें। कोविड के चलते दो देशों के बीच ‘एयर बबल’ समझौते के तहत उन देशों की विमानन कंपनियां निश्चित शर्तों का पालन करके एक दूसरे के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान संचालित कर सकती हैं। इस समय भारत का 35 देशों के साथ ‘एयर बबल’ समझौते हैं।

यह भी पढ़ें  
Ukraine Crisis: ये है यूक्रेन की सबसे खतरनाक जगह! 36 साल पहले हुए एक हादसे के बाद यहां जाने को तरस रहे लोग
Ukraine Crisis: कम नहीं हुआ यूक्रेन पर हमले का खतरा, अमेरिका का दावा रूस ने सीमा पर जुटाए 7 हजार और सैनिक
  

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो