UN जनरल सेक्रेट्री गुटेरेस 3 दिवसीय भारत यात्रा पर मुंबई पहुंचे; 26/11 आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस(UN Secretary General Antonio Guterres) अपनी तीन दिवसीय भारत यात्रा पर बुधवार (19 अक्टूबर) को मुंबई पहुंचे। जनवरी में शुरू हुए उनके दूसरे कार्यकाल के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा है। 

मुंबई. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस(UN Secretary General Antonio Guterres) अपनी तीन दिवसीय भारत यात्रा पर बुधवार (19 अक्टूबर) को मुंबई पहुंचे। पहले दिन उनका कार्यक्रम मुंबई के ताजमहल पैलेस होटल में 26/11 आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने का रखा गया था। गुटेरेस बुधवार आधी रात के बाद लंदन से एक कमर्शियल फ्लाइट के जरिए मुंबई पहुंचे। उनके आगमन पर महाराष्ट्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

जानिए पूरी डिटेल्स...
ताजमहल पैलेस होटल 2008 में हुए भीषण 26/11 के आतंकी हमलों के टार्गेट में से एक था। गुटरेस का भारत में यह है कार्यक्रम...
गुजरात के लिए उड़ान भरने से पहले इंडिया@75: यूएन-इंडिया पार्टनरशिप: स्ट्रेंथनिंग साउथ-साउथ कोऑपरेशन विषय पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मुंबई में एक सार्वजनिक भाषण।

Latest Videos

जनवरी में शुरू हुए उनके दूसरे कार्यकाल के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा है। उन्होंने इससे पहले शीर्ष कार्यालय में अपने पहले कार्यकाल के दौरान अक्टूबर 2018 में देश का दौरा किया था।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव 20 अक्टूबर को गुजरात के केवड़िया में मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) से संबंधित एक कार्यक्रम में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शामिल होंगे।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद-रोधी समिति(Counter-Terrorism Committee) द्वारा भारत में अपने दो दिवसीय विचार-विमर्श के एक सप्ताह से अधिक समय पहले उनकी देश की यात्रा हो रही है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर वैश्विक चिंता के मुद्दों पर गुटेरेस के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे, संयुक्त राष्ट्र के साथ भारत के जुड़ाव को गहरा करने के लिए कदम उठाएंगे, जिसमें देश की आगामी जी20 अध्यक्षता भी शामिल है।

केवडिया में गुटेरेस द्वारा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित करने की उम्मीद है, विदेश मंत्रालय ने कहा, वह मोढेरा (गुजरात) में देश के पहले सौर ऊर्जा संचालित गांव और क्षेत्र में अन्य विकास परियोजनाओं का भी दौरा करेंगे।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव अपने आगे के गंतव्य के लिए रवाना होने से पहले मोढेरा में सूर्य मंदिर भी जाएंगे। 

यह भी पढ़ें
नेशनल मेरिटाइम हेरिटेज कॉम्पलेक्स: मोदी बोले-'विश्वास है कि ये दुनियाभर के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा'
Interpol General Assembly: दाऊद इब्राहिम को भारत को कब सौंपेंगे? इस सवाल पर बंद हुई पाकिस्तान की बोलती

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi