Union Budget 2023: केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर बोले-दुनिया में आर्थिक शक्ति के रूप में भारत को स्थापित करेगा यह बजट

Published : Feb 01, 2023, 04:47 PM IST
rajeev chandrasekhar

सार

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "अमृत काल का पहला बजट" एक विकसित भारत के निर्माण के लिए एक मजबूत नींव रखेगा।

Budget 2023: केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बजट को भारत के लिए दुनिया की आर्थिक शक्ति के रूप में उभरने के लिए महत्वपूर्ण बताया है। उन्होंने बताया कि यह बजट आमजन तक पहुंचने के साथ साथ लोगों को राहत देने वाला है। यह मध्यमवर्ग के साथ साथ किसानों को तो लाभ देगा ही साथ ही महिलाओं, कामगारों सहित हर वर्ग के लिए फायदेमंद साबित होने वाला है।

बजट में सभी को समर्थन और सभी को अवसर…

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कहा कि बजट-23 यह सुनिश्चित करता है कि पूंजी, डिजिटलीकरण, नए शहरों, युवाओं के कौशल में निवेश और मध्यम वर्ग के लिए टैक्स कटौती के संबंध में विभिन्न प्रकार की घोषणाओं के माध्यम से सभी को समर्थन और अवसर मिले। राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दुनिया में एक प्रमुख आर्थिक शक्ति के रूप में विकसित हो रहे नए भारत के लिए आज संसद में एक महत्वपूर्ण बजट पेश किया है।

समस्याओं से जूझ रही दुनिया को देखते हुए भारत का बजट महत्वपूर्ण

केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि दुनिया के देश दो साल पुरानी कोविड महामारी और यूरोपीय युद्ध के प्रभावों से उबरने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वहीं भारत एक मजबूत अर्थव्यवस्था के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक मजबूत अर्थव्यवस्था का निर्माण कर रहा है। देश के मध्यम वर्ग के लिए टैक्स को कम कर रहा है। किसानों और एमएसएमई के लिए लाभ बढ़ा रहा है। लोगों तक पहुंचने साथ ही भारत को उसके सबसे गंभीर संकट से बाहर निकालने के लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को धन्यवाद।

बजट को PM Modi ने बताया अमृत काल का पहला बजट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "अमृत काल का पहला बजट" एक विकसित भारत के निर्माण के लिए एक मजबूत नींव रखेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये गरीब, किसान और मध्यम वर्ग सभी की उम्मीदों को पूरा करने वाला है। उन्होंने कहा कि यह बजट इस देश के मेहनतकश के लिए अनेक प्रोत्साहन योजनाओं को लेकर आया है। महिलाओं के जीवन में भी इस बजट से नया आयाम मिलेगा। पढ़िए पूरी स्टोरी…

यह भी पढ़िए:

PAN ही होगा अब पहचान, Aadhar की नहीं कर सकेगा अब कोई मांग, जानिए नए बजट में क्या है पैन व आधार में बदलाव...

Infrastructure Budget 2023: देश की इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए खोला खजाना, इंफ्रा पर 10 लाख करोड़ रुपये खर्च बढ़ाया

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला