हरदीप सिंह पुरी ने किया ट्वीट, कहा, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट के निजीकरण के खिलाफ अभियान सच से परे

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट के निजीकरण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को झूठ बताया। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, समानांतर नैरेटिव का तथ्यों से कोई मेल नहीं हो सकता है। तिरुवनंतपुरम हवाई एयरपोर्ट के निजीकरण के फैसले के खिलाफ एक अभियान शुरू किया गया है। लेकिन सच यह है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 20, 2020 2:07 PM IST

नई दिल्ली. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट के निजीकरण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को झूठ बताया। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, समानांतर नैरेटिव का तथ्यों से कोई मेल नहीं हो सकता है। तिरुवनंतपुरम हवाई एयरपोर्ट के निजीकरण के फैसले के खिलाफ एक अभियान शुरू किया गया है। लेकिन सच यह है। 

- उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा, भारत सरकार ने 08/11/2018 को सैद्धांतिक रूप से 6 एयरपोर्ट अहमदाबाद, लखनऊ, मंगलुरु, जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल में ऑपरशेन, मैनेजमेंट और डेवलपमेंट की मंजूरी दी थी।  
 

Share this article
click me!