
नई दिल्ली. एलएसी पर चीन के साथ तनाव के बीच भारतीय एजेंसियां पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (People Liberation Army) की एयर फोर्स के 7 एयरबेस पर नजर रख रही हैं। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इन एयरबेस पर चीन ने पक्के शेल्टर बनाए हैं। यहां रन वे की लंबाई भी बढ़ाई गई है। इसके अलावा अतिरिक्त मैनपावर तैनात की गई है। ताकि ज्यादा ऑपरेशन को अंजाम दिया जा सके।
किन-किन एयरबेस पर नजर?
एएनआई के मुताबिक, हम चीन के शिनजियांग प्रांपत और तिब्बत क्षेत्र में स्थित PLAAF के होटन, गार गुंसा, काशगर, होप्पिंग, कोंका जोंग, लिंजी और पंगट एयरबेसों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।