हरदीप सिंह पुरी ने किया ट्वीट, कहा, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट के निजीकरण के खिलाफ अभियान सच से परे

Published : Aug 20, 2020, 07:37 PM IST
हरदीप सिंह पुरी ने किया ट्वीट, कहा, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट के निजीकरण के खिलाफ अभियान सच से परे

सार

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट के निजीकरण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को झूठ बताया। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, समानांतर नैरेटिव का तथ्यों से कोई मेल नहीं हो सकता है। तिरुवनंतपुरम हवाई एयरपोर्ट के निजीकरण के फैसले के खिलाफ एक अभियान शुरू किया गया है। लेकिन सच यह है।   

नई दिल्ली. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट के निजीकरण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को झूठ बताया। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, समानांतर नैरेटिव का तथ्यों से कोई मेल नहीं हो सकता है। तिरुवनंतपुरम हवाई एयरपोर्ट के निजीकरण के फैसले के खिलाफ एक अभियान शुरू किया गया है। लेकिन सच यह है। 

- उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा, भारत सरकार ने 08/11/2018 को सैद्धांतिक रूप से 6 एयरपोर्ट अहमदाबाद, लखनऊ, मंगलुरु, जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल में ऑपरशेन, मैनेजमेंट और डेवलपमेंट की मंजूरी दी थी।  
 

PREV

Recommended Stories

सिडनी आतंकी हमला: कौन है साजिद अकरम जिसके पास मिला भारतीय पासपोर्ट, किस शहर से ताल्लुक?
दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला