IAS transfer: केंद्र सरकार ने सीनियर ब्यूरोक्रेट्स का बड़े पैमाने पर ट्रांसफर किया है। डेढ़ दर्जन से अधिक सीनियर आईएएस अधिकारियों को विभिन्न केंद्रीय विभागों में नई तैनाती दी गई है। केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने इन आईएएस के ट्रांसफर की लिस्ट जारी की है। जानिए किस अधिकारी को कहां मिली किस पद पर तैनाती...
पदम लाल नेगी को सिविल एविएशन मिनिस्ट्री में संयुक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है।
संजीव कुमार कासी को कोयला मंत्रालय कें संयुक्त सचिव बनाया गया है।
गंगाधर पांडा को फॉरेन ट्रेड डॉयरेक्ट्रेअ में डायरेक्टर जनरल बनाया गया है।
बिहार कैडर के IAS अधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है।
के.मणिका राज को आर्थिक मामलों के विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है।
प्रीत पाल सिंह को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय में संयुक्त सचिव बनाया गया है।
रीना सोनावाल कुली को उच्च शिक्षा विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है।
लोखंडे प्रशांत सीताराम गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव बनाए गए हैं।
चित्तारानजान दाश और रवि शंकर को डीडीए में प्रिंसपल कमिश्नर पद पर तैनात किया गया है।
दीपिका कच्छल को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में संयुक्त सचिव बनाया गया है।
मनीष कुमार कनोजिया को खादी और ग्रामोद्योग आयोग मुंबई का वित्तीय सलाहकार बनाया गया है।
सुरेंद्र मेहरा को नीति आयोग का सलाहकार बनाया गया है
संजीव को डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड का ज्वाइंट सेक्रेटरी बनाया गया है।
लुकास लिकोन्सिंग कामसुआन को पब्लिक इंटरप्राइेजेस डिपार्टमेंट में ज्वाइंट सेक्रेटरी बनाया गया है।
अंसु मनीष खालखो को नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) में डायरेक्टर (ए एंड एफ) बनाया गया है।
ए धनलक्षमी को विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है।
मेबानशेलंग आर सिनरेम को पर्यटन मंत्रालय में संयुक्त सचिव बनाया गया है।
प्रीतिम बी यशवंत को महिला और बाल विकास मंत्रालय का संयुक्त सचिव बनाया गया है।