
नई दिल्ली. भारत में कोरोना संक्रमण की बिगड़ती स्थिति और वैक्सीनेशन को लेकर कांग्रेस लगातार राजनीति कर रही है। राहुल गांधी, सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह लगातार सरकार को घेरने में लगे हैं। इसी मामले पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी थी। इसमें वैक्सीनेशन ड्राइव को लेकर कई सुझाव दिए गए थे। इसका जवाब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिया है। उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस के नेता आपके बेशकीमती सुझाव पर अमल करें, तो अच्छी बात होगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा ऐसा लगता है कि जिन लोगों ने आपको चिट्ठी लिखी, उन्होंने पूरी जानकारी नहीं दी। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार 11 अप्रैल को ही वैक्सीन के आयात को मंजूरी दे चुकी है, जबकि आपने 18 अप्रैल को यह मांग उठाई। इसके अलावा वैक्सीन निर्माण को लेकर सरकार पहले ही रियायतें देने की घोषणा कर चुकी है।
मनमोहन सिंह ने दिए थे पांच सुझाव
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखकर वैक्सीनेशन ड्राइव में तेजी लाने की बात कही थी। उन्होंने लिखा था कि विदेशी कंपनियों से वैक्सीन मंगवाने के लिए एडवांस ऑर्डर देना चाहिए। मनमोहन सिंह ने पांच सलाह दी थीं-
महामारी में विपक्ष को नहीं करनी चाहिए गंदी राजनीति
अर्थ और शिक्षा विशेषज्ञ पद्मश्री टीवी मोहनदास पाई ने डॉ. हर्षवर्धन के जवाब को सही बताया है। इन्फोसिस के पूर्व डायरेक्टर और मणिपाल ग्लोबल यूनिर्सिटी के मौजूदा चेयरमैन ने ट्वीट कर कहा, महामारी के दौरान विपक्ष को गंदी राजनीति नहीं करनी चाहिए।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.