Alert: तेजी से फैल रहा कोरोना का डेल्टा प्लस वेरिएंट, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 8 राज्यों को दी चेतावनी

Published : Jun 25, 2021, 09:44 PM ISTUpdated : Jun 25, 2021, 09:46 PM IST
Alert: तेजी से फैल रहा कोरोना का डेल्टा प्लस वेरिएंट, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 8 राज्यों को दी चेतावनी

सार

स्वास्थ्य सचिव ने डेल्टा प्लस के फैलने से रोकने के लिए अधिक से अधिक सावधानी बरतने और प्रोटोकाॅल का पालन कराने की अपील की है।

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर शांत होने के बाद म्यूटेट हुआ वायरस डेल्टा अब कहर बरपाने के लिए तेजी से फैल रहा है। विदेशों में डेल्टा वेरिएंट सबसे खतरनाक साबित हुआ है। भारत में तेजी से डेल्टा व डेल्टा प्लस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को पत्र लिखकर आगाह किया है। स्वास्थ्य सचिव ने डेल्टा प्लस के फैलने से रोकने के लिए अधिक से अधिक सावधानी बरतने और प्रोटोकाॅल का पालन कराने की अपील की है।

इन राज्यों को विशेष पत्र भेजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने तमिलनाडु, गुजरात, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा को पत्र भेजकर सावधान किया है। इन राज्यों को अधिक से अधिक जांच और कांटेक्ट ट्रेसिग को कहा गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि डेल्टा प्लस को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है। 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं... जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला