अमित शाह ने किया सौरव गांगुली के घर डिनर, BCCI अध्यक्ष ने कहा- मुलाकात का नहीं राजनीतिक मतलब

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली के घर पर डिनर किया। इस संबंध में गांगुली ने कहा कि हमारी मुलाकात का कोई राजनीतिक मतलब नहीं है। वह अमित शाह को एक दशक से अधिक समय से जानते हैं।

कोलकाता। गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार रात को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)  के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के घर पर डिनर किया। इस यात्रा को शिष्टाचार भेंट बताया गया है। अमित शाह के बेटे जय शाह बीसीसीआई में मानद सचिव के रूप में गांगुली के सहयोगी हैं।

गृह मंत्री गांगुली के घर पर अंगरक्षकों से घिरी एक सफेद एसयूवी में पहुंचे। सामने की सीट पर बैठे अमित शाह को देखने के लिए बाहर संकरी सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। उन्होंने नमस्ते के भाव से लोगों का अभिवादन किया। बाद में शाह को गांगुली और उनके परिवार के सदस्यों के साथ खाने की मेज पर देखा गया।

Latest Videos

गांगुली ने कहा मुलाकात का नहीं राजनीतिक मतलब 
49 वर्षीय गांगुली ने संवाददाताओं से कहा कि रात्रिभोज का कोई राजनीतिक मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए। वह अमित शाह को एक दशक से अधिक समय से जानते हैं। वे कई बार मिल भी चुके हैं। गांगुली ने कहा कि हमारे पास बात करने के लिए बहुत कुछ है। मैं उन्हें 2008 से जानता हूं। मैं उनके बेटे के साथ काम करता हूं। यह एक पुराना जुड़ाव है। मेनू में क्या था, इस पर गांगुली ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि ...घर जाकर देखेंगे। वह शाकाहारी हैं।

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब गांगुली को अमित शाह के साथ अपनी मुलाकात के लिए किसी राजनीतिक एंगल से इनकार करना पड़ा है। पिछले साल की शुरुआत में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें तब भी अमित शाह के साथ अपनी बैठक के बारे में बयान देना पड़ा था। उन्होंने भाजपा में शामिल होने के अटकलों से इनकार किया था।

यह भी पढ़ें- अमित शाह की विजिट के बीच बंगाल में BJP कार्यकर्ता की मौत बनी रहस्य, इलेक्शन से अब तक 60 मर्डर

बंगाल की यात्रा पर हैं अमित शाह 
बता दें कि अमित शाह तीन दिन के पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। गुरुवार को अमित शाह ने एक कार्यक्रम में कहा कि कोरोना महामारी खत्म होने के बाद नागरिकता संशोधन कानून लागू होगा। शुक्रवार को अमित शाह ने कूच बिहार जिले में सीमा चौकी (BOP) जिकाबारी का दौरा किया और बीएसएफ कर्मियों के साथ बातचीत की।

यह भी पढ़ें- कोरोना महामारी खत्म होने के बाद लागू होगा नागरिकता संशोधन कानून: अमित शाह

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'