
कोलकाता. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के बंगाल दौरे पर हैं। उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देकर अपने दौरे की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा, बंगाल में एक ओर ममता सरकार को लेकर भयंकर जनआक्रोश दिखाई पड़ता है और दूसरी ओर श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति एक आशा और श्रद्धा दिखाई पड़ती है।
शाह ने कहा, मोदी सरकार की गरीब, दलितों और पिछड़ों के कल्याण के लिए करीब 80 योजनाओं का लाभ बंगाल में जरूरतमंदों को नहीं मिल रहा है। यह समय बदलाव लाने का है।
अमित शाह ने भगवान बिरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि।
दो-तिहाई से भाजपा सरकार बनेगी- शाह
केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा, मैं यह कह सकता हूं कि आने वाले दिनों में बंगाल में भाजपा की दो-तिहाई से सरकार बनेगी। उन्होंने कहा, मैं यहां लोगों से अपील करने आया हूं कि सीमावर्ती राज्य और देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए और युवाओं को रोजगार देने के लिए, आपको ममता सरकार को भाजपा सरकार से बदलने की जरूरत है। हम फिर से 'सोनार बांग्ला' बनाएंगे।
ममता सरकार का आखिरी समय आ गया- अमित शाह
अमित शाह ने कहा, ''जिस प्रकार के दमन का चक्र, विशेषकर भाजपा के कार्यकर्ताओं पर ममता सरकार ने चलाया है, मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि ममता सरकार का आखिरी समय आ गया है और आने वाले दिनों में यहां भाजपा की सरकार दो तिहाई बहुमत से बनने जा रही है।''
एक मौका भाजपा को दीजिए- अमित शाह
शाह ने कहा, बंगाल के युवाओं को नौकरी, बंगाल के गरीबों को गरीबी से बाहर निकालने के लिए ममता सरकार को उखाड़कर फेक दीजिए। भाजपा को एक मौका बंगाल में दीजिए, हम आने वाले दिनों में यहां पर सोनार बांग्ला की रचना करने के लिए मोदी जी के नेतृत्व में भरसक प्रयास करेंगे।
तस्वीरों में देखें अमित शाह का दौरा
बांकुरा में अमित शाह का कार्यकर्ताओं ने इस तरह से स्वागत किया।
शाह ने बांकुरा में कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। इस दौरान उन्होंने ममता सरकार पर निशाना साधा।
अमित शाह का इंतजार करते कार्यकर्ता।
शाह बुधवार शाम को कोलकाता पहुंचे। यहां बड़ी संंख्या में कार्यकर्ता उनका स्वागत करने पहुंचे।
ये भी पढ़ें: भारत की बढ़ी ताकत, DRDO ने इस खास रॉकेट का किया परीक्षण, ऐसे करेगी दुश्मनों को तबाह; देखें Video
ये भी पढ़ें: कभी चुनाव नहीं हारे अमित शाह, ऐसे तय किया कार्यकर्ता से गृह मंत्री तक का सफर...देखें Photos