
नई दिल्ली। कोविड-19 के प्रति लोगों की बढ़ी लापरवाहियों और प्रशासनिक ढिलाई पर पीएम मोदी बेहद नाराज हैं। पीएम मोदी की सार्वजनिक तौर पर कई बार नाराजगी के बाद गृह मंत्रालय सक्रिय हो गया है। गृह सचिव ने राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों व प्रशासकों को पत्र लिखकर प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिया है।
गृह सचिव ने लिखा पत्र, कहा-कड़ाई से पालन कराएं प्रोटोकॉल
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्यों के मुख्य सचिवों व केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासकों को पत्र भेजकर सख्त निर्देश दिए हैं। अजय भल्ला ने कहा है कि सभी जिम्मेदार अपने जिला प्रशासन व अन्य स्थानीय प्रशासन को सख्त हिदायत दें कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क पर निगरानी रखें। कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रोटोकॉल का पालन कराया जाए।
मंत्रीपरिषद की मीटिंग में नाराजगी जता चुके हैं मोदी
इधर, बीच सोशल मीडिया पर देश के तमाम बड़े पिकनिक स्पॉट्स व टूरिस्ट प्लेसस पर लोगों की मस्ती करते फोटो व वीडियो वायरल हो रहे हैं। यहां बिना किसी प्रोटोकाल के लोग छुट्टियों का मजा लेते देखे गए जबकि कोरोना का संकट बरकरार है।
इन वीडियोज, फोटोज व अन्य इनपुट्स से हासिल जानकारी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता जताते हुए कहा था कि कोरोना कहीं गया नहीं है, हमारी एक लापरवाही फ्रंटलाइन वर्कर्स व हेल्थ वर्कर्स की मेहनत पर पानी फेर सकता है। उन्होंने कहा था कि कोरोना के प्रति लोगों की लापरवाहियां बेहद चिंतनीय है। सख्त होने की जरूरत है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.