सैकड़ा से 80 पर पहुंची टमाटर की कीमत: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का दावा-अभी रेट और नीचे आएगा

आने वाले समय में टमाटर की कीमतों में और अधिक गिरावट आएगी। भारत सरकार कंज्यूमर्स को राहत देने के लिए महत्वपूर्ण काम कर रही है।

Tomato price hike: टमाटर की बढ़ती कीमतों ने देश के मध्यम वर्ग के किचन के बजट को बिगाड़ दिया है। टमाटर की कीमतों को लेकर मचे हाहाकार के बीच केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि टमाटर की कीमतों में कमी आ रही है। आने वाले समय में टमाटर की कीमतों में और अधिक गिरावट आएगी। भारत सरकार कंज्यूमर्स को राहत देने के लिए महत्वपूर्ण काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के उपायों का असर भी दिख रहा है।

मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि बाजारों में टमाटर की कीमतों में भारी गिरावट आई है। नियमित रूप से टमाटर के अन्य वस्तुओं की प्रतिदिन मंत्रालय स्तर पर समीक्षा की जाती है। टमाटर की कीमतों पर भी सरकार की पैनी नजर है। चौबे ने बताया कि देश के कई हिस्सों में टमाटर के दाम आसमान छू रहे थे। सरकार ने ऐसी जगहों को चिंहित किया और फिर वहां टमाटर अब 90 रुपये किलो बिक रहा है। सरकार की पहल से थोक कीमतों में कमी आई है जिसकी वजह से अब फुटकर दाम भी कम हुए। अश्विनी चौबे ने कहा कि टमाटर की कीमत अब 80 रुपये के आसपास है।

Latest Videos

टमाटर 80 रुपये प्रति किलो बेचने का निर्णय

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि देश भर में 500 से अधिक प्वाइंटों पर स्थिति का दोबारा आकलन करने के बाद रविवार 16 जुलाई 2023 से टमाटर अस्सी (80) रुपये प्रति किलोग्राम बेचने का निर्णय लिया गया है। नैफेड और एनसीसीएफ के माध्यम से नोएडा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, पटना, मुजफ्फरपुर और आरा बिक्री हो रही है। ऐसे स्थानों पर मौजूदा बाजार कीमतों के आधार पर सोमवार से इसका विस्तार अधिक शहरों में किया जाएगा। 12 जुलाई को राष्ट्रीय स्तर पर टमाटर की 111.71 रुपए प्रति किलो था।

यह भी पढ़ें:

कर्नाटक में लगेगा दुनिया का सबसे बड़ा चश्मा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट: Zeiss Group करेगा 2500 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?