The Kashmir files : द कश्मीर फाइल्स को देखने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को घेरा है। उन्होंने कहा कि ममता का रोल बिल्कुल वैसा ही है, जैसा 90 के दशक में कश्मीर के नेताओं का था। उन्होंने चेताया कि हिंदू नहीं जागे तो बंगाल अगला कश्मीर बनने वाला है।
नई दिल्ली। कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर आधारित द कश्मीर फाइल्स (The kashmir files) फिल्म पर चर्चा जारी है। बुधवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने यह फिल्म देखने के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (West Bengal Cm Mamta Banarjee) पर निशाना साधा। केंद्रीय मंत्री ने कहा- मैं कह रहा हूं कि बंगाल में ममता बनर्जी का भी आज वही रोल है, जो कभी कश्मीर में राजनेताओं का था। बंगाल अगला कश्मीर बनेगा। बंगाल के हिंदुओं को अपने वजूद की लड़ाई लड़नी होगी। फिल्म में कश्मीरी पंडितों का नरसंहार देखकर गिरिराज इतने भावुक हुए कि रो पड़े। उन्होंने कहा- देश के अंदर कट्टरवाद से खतरा है। हमें मुसलमानों से खतरा कम है मुस्लिम कट्टरपंथियों से ज्यादा खतरा है।
जनता जान चुकी है, कांग्रेस ने पंडितों के साथ क्या किया
गिरिराज सिंह ने कहा कि जो लोग आज ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बैन करने की बात कर रहे हैं वे देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। इसे गांव की चौपाल तक दिखाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह फिल्म नहीं होती तो देश कश्मीर का सच नहीं जान पाता। उन्होंने सभी से इसे देखने की अपील की और फिल्म मेकर्स से कहा कि इसे गांव-गांव तक दिखाना चाहिए। गिरिराज ने कहा कि लाखों पंडितों की दुर्दशा पर जिनके आंसू सूख गए थे, इस फिल्म ने उनके रोंगटे खड़े कर दिए हैं। इस फिल्म के जरिये तुष्टिकरण की राजनीति का खेल सबके सामने आ गया है। अब जनता जान चुकी है कि कांग्रेस ने देश के पंडितों के साथ क्या किया है?
20 से ज्यादा कश्मीरी पंडितों का कातिल है ये आतंकवादी, खुद बताया घाटी में कैसे खेला था खूनी खेल
बिहार में भी टैक्स फ्री होगी द कश्मीर फाइल्स
बिहार विधान परिषद में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद(Deputy CM Tarkishore Prasad) ने कहा कि राज्य में द कश्मीर फाइल्स फिल्म टैक्स फ्री होगी। इससे पहले मध्यप्रदेश, गुजरात, हरियाणा, गोवा, कर्नाटक समेत कई राज्यों में यह फिल्म टैक्स फ्री हो चुकी है। बिहार के भाजपा विधायक भी लगातार राज्य में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग कर रहे थे। इस मांग के बाद डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार में द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने की घोषणा की जाएगी।
यह भी पढ़ें The Kashmir Files ने पांचवे दिन किया अब तक का सबसे ज्यादा कलेक्शन, बजट से 5 गुना कमा चुकी फिल्म