
नई दिल्ली। भाजपा ने रविवार को कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर आरोप लगाए कि उनका संबंध अमेरिकी अरबपति कारोबारी जॉर्ज सोरोस के फाउंडेशन से पैसे लेने वाले समूह से है। जॉर्ज सोरोस के इस फाउंडेशन ने भारत विरोधी रुख का समर्थन किया है। इस मामले में सोमवार को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सभी को भारत के खिलाफ काम करने वाली ताकतों के खिलाफ एकजुट होना चाहिए।
रिजिजू ने कहा, "देश के जो मुद्दे हैं उसपर हम आपस में चर्चा करते रहेंगे, लेकिन देश के बाहर भारत विरोधी ताकतों के खिलाफ हम एकजुट हैं। इसमें पार्टीबाजी नहीं दिखनी चाहिए। कौन किस दल से है उस हिसाब से काम नहीं करना चाहिए। एकजुट होकर काम करना चाहिए। यह मेरी अपील है।"
उन्होंने कहा, "इस समय देश में जॉर्ज सोरोस का मुद्दा सामने आया है। चाहे वह सोनिया गांधी का नाम हो या राहुल गांधी का। मैं कांग्रेस पार्टी के नेताओं से कहना चाहता हूं कि भारत के खिलाफ काम करने वाली ताकतों के खिलाफ सभी को एकजुट होना चाहिए। जॉर्ज सोरोस का मुद्दा पहले ही संसद में उठाया जा चुका है। मैं कांग्रेस पार्टी के नेताओं और उसके कार्यकर्ताओं से अपील करना चाहता हूं कि अगर उनके नेताओं के भी भारत विरोधी ताकतों से संबंध पाए जाते हैं तो उन्हें भी अपनी आवाज उठानी चाहिए।"
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा, "भाजपा इस मुद्दे को राजनीतिक दृष्टि से नहीं देखती। हम सदन चलाना चाहते हैं। हम इसे कांग्रेस पार्टी या राहुल गांधी से संबंधित मुद्दे के रूप में नहीं देखते हैं। अगर यह भारत विरोधी ताकतों से संबंधित है तो हमें इसे गंभीरता से लेना चाहिए।"
बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र में लगातार व्यवधान डाला जा रहा है। सत्र की शुरुआत से ही कांग्रेस के नेता गौतम अडानी से जुड़े मामले पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं। अब भाजपा सोरोस और कांग्रेस के बीच कथित संबंधों को लेकर बहस कराने की मांग कर रही है।
यह भी पढ़ें- जॉर्ज सोरोस से पैसे लेने वाले समूह से है सोनिया गांधी का नाता: भाजपा
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.