केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में एक जनसभा में मोदी सरकार के चौथे कार्यकाल पर संशय जताया है। गडकरी ने कहा कि इसकी कोई गारंटी नहीं है कि हमारी सरकार चौथी बार सत्ता में आएगी, हालाँकि बाद में उन्होंने इसे मजाक बताया।
नागपुर। लोकसभा 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने तीसरी बार सत्ता में वापसी की है। हालांकि, इस बार केंद्र में बनी सरकार सहयोगियों की मदद से बनी है। बीजेपी को एकाएक कम सीट मिलने के बाद संगठन से लेकर सरकार तक चिंतित है लेकिन इसी बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक जनसभा में मोदी सरकार के चौथे कार्यकाल पर संशय जताकर चिंताएं बढ़ा दी है।
क्या कहा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने?
नागपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इसकी कोई गारंटी नहीं है कि हमारी सरकार चौथी बार सत्ता में आए। लेकिन यह गारंटी जरूर है कि रामदास अठावले मंत्री जरूर बनेंगे। हालांकि, गडकरी ने बाद में इसे मजाक करार दिया।
दरअसल, रामदास अठावले केंद्र की मोदी सरकार में तीसरी दफा मंत्री बने हैं। उन्होंने यह दावा किया था कि चौथी बार भी वह मंत्री बनेंगे। अठावले की पार्टी, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया महाराष्ट्र में भी महायुति सरकार का हिस्सा है।
इन सीटों पर अठावले ने किया दावा
रविवार को अठावले ने ऐलान किया था कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र में कम से कम 10-12 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। एक प्रेस कांफ्रेंस में रामदास अठावले ने कहा कि उनकी पार्टी नागपुर क्षेत्र में अपने सिंबल पर तीन चार सीटों पर लड़ेगी जिसमें विदर्भ, नार्थ नागपुर, उमरेद, उमरखेड़ और वासिम सीट शामिल है।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं नितिन गडकरी
नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के कद्दावर नेता हैं। वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं। संघ के करीबी माने जाने वाले गडकरी को इस बार बीजेपी महाराष्ट्र में चेहरा बनाकर पेश करने की सोच रही है। देश में हाईवे और एक्सप्रेसवे का संजाल बिछाए जाने को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मोदी सरकार के लोकप्रिय मंत्रियों में एक हैं। वह अपने इनोवेटिव आइडियाज के बारे में भी जाने जाते हैं।
यह भी पढ़ें: