बच्चों के गंदे वीडियो देखने पर मिलेगी सजा, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ये बड़ा आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है कि बच्चों के गंदे वीडियो बनाना, देखना, डाउनलोड करना और शेयर करना अपराध है। ऐसा करने पर पॉक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही होगी।

Vivek Kumar | Published : Sep 23, 2024 8:38 AM IST / Updated: Sep 23 2024, 02:14 PM IST

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को चाइल्ड पोर्नोग्राफी को लेकर बड़ा फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा कि ऐसे वीडियो डाउनलोड करना, स्टोर करना और देखना अपराध है। ऐसा करने पर Pocso (Protection of Children from Sexual Offences) एक्ट के तहत कार्यवाही होगी। सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाईकोर्ट के उस आदेश को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि ऐसी सामग्री डाउनलोड करने या देखने पर सजा नहीं होगी।

मद्रास हाईकोर्ट ने 11 जनवरी को चेन्नई के 28 साल के एस हरीश के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही रद्द कर दी थी। उसपर अपने मोबाइल फोन में बच्चों से संबंधित अश्लील सामग्री डाउनलोड करने का आरोप लगाया गया था। हाईकोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस जेबी पारदीवाला की पीठ ने सुनवाई की। पीठ ने कहा कि हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए गंभीर गलती की है।

Latest Videos

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा-'चाइल्ड पोर्नोग्राफी' को लेकर करें कानून में संशोधन

सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि हरीश के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही जारी रहेगी। बच्चों से जुड़ी पोर्नोग्राफिक कंटेंट प्रकाशित करना, शेयर करना, बनाना और डाउनलोड करना पहले से ही अपराध है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि वह 'चाइल्ड पोर्नोग्राफी' शब्द की जगह 'बाल यौन शोषण और शोषणकारी सामग्री' शब्द रखने के लिए कानून में संशोधन करे। कोर्ट ने अन्य अदालतों को निर्देश दिया कि वे अपने किसी भी आदेश में 'चाइल्ड पोर्नोग्राफी' शब्द का इस्तेमाल नहीं करें।

NGOs ने मद्रास हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ लगाई थी याचिका

सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला गैर सरकारी संगठनों के गठबंधन जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन अलायंस द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई के बाद सुनाया। NGOs की ओर से सीनियर वकील एचएस फुल्का कोर्ट में पेश हुए। याचिका में कहा गया था कि मद्रास हाईकोर्ट के आदेश से चाइल्ड पोर्नोग्राफी को बढ़ावा मिलेगा। यह बच्चों के हित के खिलाफ होगा।

याचिका में कहा कि कोर्ट के आदेश से आम जनता को यह संदेश गया है कि चाइल्ड पोर्नोग्राफी डाउनलोड करना और अपने पास रखना कोई अपराध नहीं है। इससे ऐसे वीडियो की मांग बढ़ेगी। लोग मासूम बच्चों को पोर्नोग्राफी में शामिल करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।

यह भी पढ़ें- लावण्या आत्महत्या मामलाः BJP के दावे गलत, CBI ने कोर्ट को बताया पूरा सच

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee