नितिन गडकरी के घर को बम से उड़ाने की धमकी से पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

Published : Aug 03, 2025, 01:13 PM ISTUpdated : Aug 03, 2025, 01:22 PM IST
Nitin Gadkari

सार

Bomb Threat To Nitin Gadkari Nagpur Residence: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित घर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

Bomb Threat To Nitin Gadkari Nagpur Residence: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित आवास को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद शहर में हड़कंप मच गया है। रविवार सुबह करीब 8:46 बजे नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम को एक अनजान व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने गडकरी के आवास को बम से उड़ाने की बात कही। धमकी मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई। स्थानीय थाने को इसकी सूचना दी गई और नितिन गडकरी के घर के पास सुरक्षा बढ़ा दी गई। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पुलिस ने अज्ञात कॉलर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नागपुर में ही मौजूद हैं नितिन गडकरी

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी फिलहाल नागपुर में ही मौजूद हैं और उनकी सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में लगी हैं कि कॉल सच था या झूठ, और कॉल करने वाला आखिर कौन था। पुलिस कॉल ट्रेस करने की कोशिश कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी हालत से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गई है। जांच पूरी होने के बाद ही और जानकारी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: ओडिशा में जिंदा जलाई गई नाबालिग की AIIMS में हुई मौत, सर्जरी के बाद भी नहीं बच सकी जिंदगी

इस मामले में एक शख्स को किया गिरफ्तार

जांच के दौरान पुलिस को गडकरी के घर या आसपास कोई बम नहीं मिला। डीसीपी रेड्डी ने बताया कि इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि उसने ऐसा कॉल क्यों किया, उसका मकसद क्या था। गिरफ्तार किया गया शख्स एक स्थानीय शराब दुकान में काम करता है और उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। पुलिस ने जिस नंबर से कॉल किया गया था, उसी से आरोपी को पकड़ा है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Indigo Flight Cancellation: एयरपोर्ट पर यात्री ने बयां किया दर्द, रोती नजर आई लड़की, वायरल हुई Video
SC के आदेश पर प्रेग्नेंट सुनाली लौटी भारत: जानिए बांग्लादेशी जेल में 103 दिन क्यों बिताने पड़े?