लोकसभा में केंद्रीय मंत्री का छलका दर्द, कहा- 'बंगाल के मंत्री 10-10 बार फोन करने पर भी कॉल नहीं उठाते'

संसद के मॉनसून सत्र में पीएम मोदी की एक महिला मंत्री ने अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने पश्चिम बंगाल के मंत्रियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि 10-10 बार फोन लगाने पर भी कोई फोन नहीं उठाते हैं। 

नई दिल्लीः संसद के मॉनसून सत्र में लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक महिला मंत्री ने अपना दर्द जाहिर किया है। केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक (Pratima Bhoumik) ने पश्चिम बंगाल के मंत्रियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए सबके सामने अपना दर्द बयां किया है। दरअसल, 'पीएम दक्ष' योजना से जुड़े एक सवाल पर लोकसभा में केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक ने कहा कि 'पश्चिम बंगाल के मंत्रियों को 10-10 बार फोन लगाते हैं, फिर भी फोन नहीं उठाते हैं। यहां तक कि जो उनके सहायक लोग हैं, वे भी फोन देने से डरते हैं। मैं भी बंगाली हूं, मैं चैलेंज करती हूं, बहुत बार फोन की हूं।' इस बात को सुनकर तृणमूल कांग्रेस के सदस्‍यों ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया।

आदत बन गई है फोन नहीं उठाना
पीएम दक्ष योजना को अपने संसदीय क्षेत्र में लागू करने को लेकर बीजेपी सांसद एसएस अहलूवालिया ने केंद्रीय मंत्री से सवाल पूछा। सवाल यह था कि क्या वो अपनी मीटिंग में डीएम को बुलाकर यह पूछने का कष्ट करेंगी कि ये योजना आपके जिले में क्यों शून्य है। इसी के संबंध में मंत्री प्रतिमा भौमिक ने अपना दर्द सबके सामने बयां किया। अधीर रंजन ने अपने जिले मुर्शिदाबाद का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यहां की आबादी 80 लाख से ज्यादा है। यहां से भी एक भी नाम नहीं है। चौधरी ने मंत्री महोदय की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आप जो कह रही हैं मैडम, हम भी उससे परेशान हैं। फोन नहीं उठाना, बात नहीं करना ये आदत बन गई है।

Latest Videos

मंत्री महोदय से पूछा सवाल
कांग्रेस नेता ने केंद्रीय मंत्री से पूछा कि आपने पीएम दक्ष योजना के लिए कौन सा काम किया है। इसके जवाब में मंत्री प्रतिमा भौमिक ने कहा कि पीएम दक्ष योजना का फायदा लेने के लिए कोई भी ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। मंत्री बनने के बाद पिछले एक साल में बुजुर्गों और दिव्यांगों के बीच सामान बांटने के लिए तीन-तीन बार कोशिश की। लेकिन हमें ऐसा नहीं करने दिया गया। हमने 16 हजार लोगों का असेसमेंट करके रखा है। जब भी आप लोग बोलेंगे, उन लोगों को सामान बांट दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें- SHOCKING: Delhi Airport पर बड़ा हादसा टला, Indigo के एयरक्राफ्ट के नीचे आकर रुकी तेज रफ्तार कार

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!