केरल CM के गुस्से पर बोले मंत्री राजीव चंद्रशेखर-अपनी अक्षमता छिपा रहे हैं पिनाराई

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि जब केरल में भ्रष्टाचार और पक्षपात जैसे मु्द्दे उठाए जाते हैं तो सीपीएम यह कहकर छिपाने की कोशिश करती है कि हम सांप्रदायिक हैं।

Dheerendra Gopal | Published : Oct 30, 2023 10:09 AM IST

Rajeev Chandrasekhar reacted to Kerala CM: केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने केरल के कलामासेरी बम ब्लास्ट के बाद मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन पर जमकर निशाना साधा है। राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि वामपंथी और कांग्रेस दोनों की कांग्रेस में कट्टरपंथी तत्वों को पनपने दे रहे हैं। और इसके बाद भी मुख्यमंत्री नैतिकता की बात कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री की यह टिप्पणी सीएम पिनाराई विजयन द्वारा केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर और बीजेपी नेताओं पर लीगल एक्शन की धमकी के बाद आयी है।

भ्रष्टाचार के मुद्दे को सांप्रदायिकता से छिपा रहे विजयन

Latest Videos

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि जब केरल में भ्रष्टाचार और पक्षपात जैसे मु्द्दे उठाए जाते हैं तो सीपीएम यह कहकर छिपाने की कोशिश करती है कि हम सांप्रदायिक हैं। कांग्रेस केवल एक सम्मेलन में हमास के प्रतिनिधि को बोलने की अनुमति देने पर भी चुप है। राजीव चंद्रशेखर ने 28 अक्टूबर को मलप्पुरम में सॉलिडैरिटी यूथ मूवमेंट द्वारा फिलिस्तीन के समर्थन में आयोजित एक मीटिंग में हमास के पूर्व प्रमुख खालिद मशाल द्वारा किए गए ऑनलाइन संबोधन किए जाने का आरोप लगाया।

केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि मेरे राजनीतिक आरोप और अविश्वास मुख्यमंत्री के खिलाफ हैं। पिनाराई सांप्रदायिकता के तर्क को आड़ के रूप में इस्तेमाल करके गृह मंत्री के रूप में अपनी अक्षमता को छिपा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम पिनाराई विजयन के नेतृत्व में केरल ने कट्टरपंथी तत्वों और कट्टरपंथ के प्रति बढ़ती सहिष्णुता दिखाई है। चाहे वह कोझिकोड में ट्रेन को जलाने का प्रयास हो जिसमें अगर अराजक तत्व सफल हो जाते तो कम से कम 200-300 से अधिक लोगों की मौत हो जाती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और वामपंथियों का कट्टरपंथी तत्वों के तुष्टिकरण का इतिहास रहा है।

चन्द्रशेखर ने कहा कि मेरे सभी धार्मिक समूहों के साथ अच्छे संबंध हैं। किसी समूह पर दोष मढ़ने की कोई होड़ नहीं है। हमने इसे पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर नहीं देखा है। मैंने हमास की क्रूर हत्याओं और उस पर चुप्पी पर सवाल उठाया।

यह भी पढ़ें:

केरल सीरियल ब्लास्ट करने वाला आया सामने, किया सरेंडर, पुलिस ने UAPA में किया अरेस्ट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों