श्रीराम को राजीव चंद्रशेखर ने भेजा न्यू ईयर गिफ्ट, नया लैपटॉप दिलाने का पूरा किया वादा

Published : Dec 21, 2023, 10:52 PM IST
rajeev chandrasekhar

सार

केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर त्रिशुर से कोझिकोड तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे थे।

Gift for SriRam: ट्रेन में यात्रा कर रहे एक 9 साल के बच्चे से किया गया वादा केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने अगले ही दिन पूरा कर दिया। दरअसल, बच्चे ने वंदे भारत ट्रेन यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री को लैपटॉप कई क्रिएटिव वीडियोज दिखाया। बच्चे की क्रिएटिविटी से खुश राजीव चंद्रशेखर ने बच्चे को लैपटॉप देने का वादा किया था। वादा किए जाने के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री ने उसे लैपटॉप के रूप में न्यू ईयर का गिफ्ट दिया।

त्रिशुर से कोझिकोड से ट्रेन यात्रा कर रहे थे चंद्रशेखर

केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर त्रिशुर से कोझिकोड तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे थे। राजीव चंद्रशेखर ने बताया कि यात्रा के दौरान उनकी मुलाकात 9 साल के बच्चे श्रीराम से हुई। श्रीराम एक मेधावी बच्चा है। उसने मुझे गर्व से अपने लैपटॉप पर बनाए गए अपने रचनात्मक वीडियो दिखाए थे। मैंने उससे एक नया लैपटॉप देने का वादा किया था और आज उसे नए साल का उपहार पहले ही मिल गया। उसे एक बिल्कुल नया लैपटॉप मिल गया। उन्हें और उनके परिवार को मेरी शुभकामनाएं और वह पढ़ाई जारी रखें, सफल हों और अपने परिवार को गौरवान्वित करें।

 

 

यह भी पढ़ें:

लोकसभा से फिर 3 सांसदों का हुआ संस्पेंशन, अबतक 146 संसद सदस्य हो चुके निलंबित

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

हाथ में त्रिशूल, माथे पर त्रिपुंड..सोमनाथ मंदिर में पीएम मोदी की PHOTOS
I-PAC केस में सुप्रीम कोर्ट पहुंची ED, अब क्या करेंगी ममता दीदी?