केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दिया रणदीप सुरजेवाला को जवाब, गाली देने से नहीं बदल सकती सच्चाई

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को जवाब देते हुए कहा कि गाली देने से सच्चाई नहीं बदलती। भाजपा सच्चा सामाजिक न्याय देती है। वहीं, कांग्रेस वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है।

नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला चल रहा है। इस बीत कांग्रेस नेता द्वारा सोशल मीडिया पर कर्नाटक की भाजपा सरकार पर हमला किया जा रहा है। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पर निशाना साधा है। इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि कांग्रेस नेता द्वारा गाली देने से सच्चाई नहीं बदल सकती।

रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि कर्नाटक की डबल इंजन की सरकार डबल द्रोह है। बीजेपी का डीएनए एंटी एससी-एसटी है। बोम्मई सरकार 90 दिनों में 3 बार (26 और 29 दिसंबर, 2022 और 24 मार्च, 2023) आरक्षण बदलकर संविधान का मखौल उड़ा रही है। भाजपा की ठगी और छल कपट की नीति कर्नाटक में हारेगी।

Latest Videos

 

 

बीजेपी सच्चा सामाजिक न्याय देती है बीजेपी
इसके जवाब में राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट किया कि कांग्रेस नेता द्वारा गाली देने से सच्चाई नहीं बदल सकती। कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की डबल इंजन की सरकार है। मोदी सरकार ने कांग्रेस के 60 साल से अधिक के शासन काल की तुलना में पिछले 9 साल में गरीबों और वंचितों के लिए अधिक काम किया है। बीजेपी और कांग्रेस में अंतर यह है कि बीजेपी सच्चा सामाजिक न्याय देती है। वहीं, कांग्रेस वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh