केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर करेंगे कर्नाटक की विजिट, स्टॉर्टअप और जल निकायों की दिशा में करेंगे पहल

Published : Apr 09, 2022, 12:41 PM ISTUpdated : Apr 09, 2022, 12:44 PM IST
 केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर करेंगे कर्नाटक की विजिट, स्टॉर्टअप और जल निकायों की दिशा में करेंगे पहल

सार

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी, कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर(Minister of State for IT, Skill Development Rajiv Chandrashekhar) सामाजिक न्याय पखवाड़ा में योगदान करने के लिए कर्नाटक का एक सप्ताह का दौरा करेंगे। चंद्रशेखर 10 अप्रैल को रामनवमी त्योहार के दौरान सरवजनानगर स्थित राम मंदिर भी जाएंगे।  

नई दिल्ली.  इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी, कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर(Minister of State for IT, Skill Development Rajiv Chandrashekhar) एक हफ्ते के कर्नाटक दौरे पर रहेंगे। वे सामाजिक न्याय पखवाड़ा में योगदान करने के लिए दौरे पर रहेंगे। चंद्रशेखर 10 अप्रैल को रामनवमी त्योहार के दौरान सरवजनानगर स्थित राम मंदिर भी जाएंगे। केंद्रीय मंत्री कौशल प्रशिक्षण संस्थानों के लोगों, कार्यकर्ताओं, कानून पेशेवरों, स्टार्टअप्स, छात्रों और महिला उद्यमियों के साथ बातचीत करेंगे।

यह भी पढ़ें-corona virus:कल से 18+ को बूस्टर डोज देने की तैयारी, बीते दिन मिले 1100 नए केस, वैक्सीनेशन 185.55 करोड़ पार

साइबर सुरक्षा केंद्र की विजिट करेंगे
केंद्रीय मंत्री 11 अप्रैल को आईबीएम कार्यालय और उसके नए स्थापित साइबर सुरक्षा केंद्र का दौरा करेंगे। यहां वे पेशेवरों के साथ बातचीत करेंगे। बता दें कि राजीव चंद्रशेखर साइबरस्पेस को अपने उपयोगकर्ताओं के लिए एक खुला, सुरक्षित तथा भरोसेमंद एवं जवाबदेह बनाने की आवश्यकता के बारे में मुखर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने हाल में यूक्रेन-रूस युद्ध के बाद इंटरनेट के संप्रभु राष्ट्रों और बड़े तकनीकी प्लेटफार्मों द्वारा एक हथियार के रूप में इंटरनेट के इस्तेमाल को लेकर उत्पन्न समस्याओं के बारे में चर्चा की। साथ ही इनके समाधान की दिशा में भी पहल की।

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी ने की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की तारीफ, कहा- अनगिनत भारतीयों को उद्यमिता कौशल दिखाने का अवसर मिला

ई-शिकायत पोर्टल का उद्घाटन करेंगे
राजीव चंद्रशेखर "न्याय की व्यवस्था में नवीनतम प्रौद्योगिकी" विषय पर कर्नाटक उच्च न्यायालय में अधिवक्ता संघ, बेंगलुरु को संबोधित करेंगे। इसके अलावा 11 अप्रैल को दोपहर 1.30 बजे ई-शिकायत पोर्टल का उद्घाटन करेंगे। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में तीन दशक से अधिक समय काम किया है। उन्हें भारत में प्रौद्योगिकी पर अग्रणी चिंतन वाली हस्तियों में गिना जाता है। राजीव चंद्रशेखर कानून के शासन में भी दृढ़ विश्वास रखते हैं और महत्वपूर्ण सार्वजनिक मुद्दों को आगे बढ़ाने के लिए जनहित याचिका दायर करने के लिए जाने जाते हैं। जैसे-निजता का अधिकार एक मौलिक अधिकार है, आईटी अधिनियम की कठोर धारा 66 ए को संविधान के अनुच्छेद 19 के उल्लंघन के रूप में समाप्त करना, आदि।

यह भी पढ़ें-अगरतला - अखौरा रेल प्रोजेक्ट : भारत ने पूरा किया काम, बांग्लादेश की तरफ से धीमी रफ्तार पर रेल मंत्री नाराज

जल निकायों के संरक्षण की पहल
चंद्रशेखर12 अप्रैल को कोरमंगला में गुबालाला झील, काननपुरा रोड, केम्पाबुधि केरे, केम्पेगौड़ा नगर और मेस्ट्रिपल्या झील का दौरा करेंगे। यहां इन जल निकायों के संरक्षण तथा कायाकल्प करने के साथ-साथ उन्हें किसी भी अतिक्रमण से बचाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। झीलों के दौरे के बाद वे बीटीएम लेआउट स्थित टीकाकरण केंद्र भी जाएंगे।

स्टार्टअप कंपनियों से बातचीत
13 अप्रैल को चंद्रशेखर बेंगलुरू में स्टार्टअप कंपनियों के सीईओ के साथ नाश्ते के दौरान विचार-विमर्श करेंगे और उसके बाद बेंगलुरू उत्तर निर्वाचन क्षेत्र में उचित मूल्य की दुकान का दौरा करेंगे।

चंद्रशेखर 14 अप्रैल को डॉ. बीआर अंबेडकर की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और शांतिनगर निर्वाचन क्षेत्र में पौरा कर्मियों के साथ दोपहर का भोजन करेंगे। चंद्रशेखर यशवंतपुर में राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान का दौरा करेंगे। यहां वे छात्रों और महिला उद्यमियों के साथ बातचीत करेंगे। वे कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लाभार्थियों के साथ बातचीत करते हुए उद्यमियों को अपने व्यवसायों को बढ़ाने के लिए डिजिटल की शक्ति का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करते रहे हैं। चंद्रशेखर स्वयं एक सफल उद्यमी रहे हैं। उन्होंने 1990 के दशक में भारत में सेलुलर क्षेत्र का निर्माण किया था। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

आसमान में बदल जाएगा फाइटर जेट का आकार, भारत ने वो किया जो दुनिया के चंद देश कर पाए हैं!
मंदिर जाने से मना करने वाले ईसाई अफसर Samuel Kamalesan का सस्पेंशन एकदम सहीः SC