फ्यूल हुआ खत्म तो 2 केंद्रीय मंत्रियों के हेलीकॉप्टर की हुई आपात लैंडिंग

झारखंड के गढ़वा ज़िले में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के हेलीकॉप्टर में ईंधन खत्म होने के कारण उन्हें सड़क मार्ग से जाना पड़ा।

रांची: झारखंड राज्य के गढ़वा ज़िले में केंद्रीय मंत्रियों की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक सामने आई है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जिस हेलीकॉप्टर से यात्रा कर रहे थे, उसमें ईंधन खत्म हो गया, जिसके कारण उन्हें सड़क मार्ग से जाना पड़ा। झारखंड के गढ़वा ज़िले के उंटारी प्रखंड क्षेत्र में बीजेपी की 'संकल्प परिवर्तन यात्रा' शुरू होनी थी। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान, झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत कई बीजेपी नेता पहुंचे थे। श्रीबंशीधर मंदिर में केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में विशेष पूजा के बाद संकल्प यात्रा को रवाना किया गया, जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए।

इस सभा के बाद वापस लौटते समय केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और शिवराज सिंह चौहान के हेलीकॉप्टर में ईंधन की कमी हो गई, जिसके चलते उन्हें सड़क मार्ग से बनारस जाना पड़ा। बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्रियों की सुरक्षा में तैनात 12 गाड़ियों का काफिला भी बनारस के लिए रवाना हो गया। इस बारे में प्रतिक्रिया देते हुए दोनों मंत्रियों ने कहा कि हेलीकॉप्टर में कुछ दिक्कत आ गई थी।

Latest Videos

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गढ़वा ज़िले में मौजूद हेलीकॉप्टर के लिए ईंधन लेकर आ रहा वाहन रास्ते में ही खराब हो गया था, जिसके कारण वह तय समय पर नहीं पहुंच सका। कुछ स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पलामू और गढ़वा के बीच ईंधन से भरा वाहन खराब हो गया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

हाईवे पर गलत काम करते पकड़ी गईं लेडी इंस्पेक्टर, Video में कैद हुईं तो...
कौन हैं Narendra Bhondekar ? महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार से पहले क्यों दिया इस्तीफा? । Shiv Sena
PM Modi Parliament Speech: Loksabha में प्रधानमंत्री मोदी ने देश को बताए 11 संकल्प, हुआ हंगामा
'क्या संभल में रातोरात आई बजरंगबली की मूर्ति?' Sambhal Shiv Mandir पर बोले Yogi Adityanath #Shorts
नोएडा में हाई-टेक ठगी का भंडाफोड़, 76 गिरफ्तार: अमेरिका तक फैला फर्जीवाड़ा