PM मोदी के क्षेत्र में हुई अनोखी शादी, दूल्हा-दुल्हन ने प्याज की माला पहनाकर लिए सात फेरे

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के नगवां गांव में शनिवार को हुई एक शादी में प्याज चर्चाओं में रहा। यहां वर-वधू ने फूलों की माला के बजाय प्याज और लहसुन की माला से जयमाल किया। हाथों में प्याज की माला लेकर दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए।

Asianet News Hindi | Published : Dec 14, 2019 4:10 AM IST

वाराणसी. देश भर में प्याज की बढ़ी कीमतों ने आम लोगों की समस्या को बढ़ा दिया है। जिससे लोगों के खाने का जायका खराब हो गया है साथ ही घरों के किचन का बजट भी बिगड़ गया है। स्थिति यह है कि अधिकांश किचन से प्याज गायब ही हो गया है। इन सब के बीच उत्तर प्रदेश के वाराणसी के नगवां गांव में शनिवार को हुई एक शादी में प्याज चर्चाओं में रहा। यहां वर-वधू ने फूलों की माला के बजाय प्याज और लहसुन की माला से जयमाल किया। हाथों में प्याज की माला लेकर दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए। इस दौरान शादी में आए अतिथियों ने भी जोड़े को गिफ्ट में प्याज और लहसुन के पैकेट दिए। 

प्याज को लेकर न हो कोई विवाद 

Latest Videos

फेरों के बाद नई नवेली दुल्हन ने कहा कि प्याज को लेकर हमारे जीवन में कोई विवाद न हो, यही कारण है कि जयमाल प्याज और लहसुन की माला से किया गया। वहीं, दूल्हे विजय कुमार का कहना है कि बढ़ती महंगाई के कारण प्याज आम आदमी के लिए खास हो गया है, तो इस खास चीज को गले में पहनकर हमने अपनी शादी को संपूर्ण किया।  

तोहफे में मिले लहसुन-प्याज के पैकेट 

शादी समारोह में शिरकत कर रहे लोगों ने दूल्हा-दुल्हन को तमाम तोहफों के अलावा प्याज और लहसुन के पैकेट भी गिफ्ट किए। दूल्हे के दोस्तों का मानना है कि महंगाई की वजह से गरीब आदमी की थाली से प्याज गायब है और मांगलिक कार्यों में लोगों को बिना प्याज या महंगे दाम पर प्याज खरीद कर सम्मान बचाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह जयमाल सरकार को आईना दिखाने के लिए किया गया है। 
 
चर्चे में है अनोखी शादी 

देश के अन्य हिस्सों की तरह ही वाराणसी में भी प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं। लोगों ने या तो प्याज से कन्नी काट ली है या फिर वो महंगा प्याज खरीदने पर मजबूर हैं। वाराणसी में हुई इस अनोखी शादी के चर्चे हैं। इसकी एक वजह यहां फूलों की वरमाला के बजाय प्याज और लहसुन से बने वरमाला से शादी संपन्न होना है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों